Jasprit Bumrah टेस्ट में बने नंबर-1 गेंदबाज, आर अश्विन को पछाड़ा
Jasprit Bumrah: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज खत्म होने का बाद आईसीसी ने गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। जसप्रीत बुमराह 870 अंक के साथ आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर है।
ICC Test Ranking: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बुधवार 2 अक्टूबर को दुनिया नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बन गए। उन्होंने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ दिया है। बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज में अपने उम्दा प्रदर्शन से रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गए है। वह पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने, जिन्होंने टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में पहला स्थान हासिल किया। बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में बुमराह में 6 विकेट हासिल किया। जबकि अश्विन ने 5 विकेट अपने नाम किया। अश्विन पहले टेस्ट में 6 विकेट और एक शतक भी लगा चुके थे। अश्विन के 869 अंक है और वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1
जसप्रीत बुमराह नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बनने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह से पहले कपिल देव टेस्ट गेंदबाजों की तालिका में सर्वोच्च स्थान पर रहने वाले भारतीय तेज गेंदबाज थे। पूर्व भारतीय कप्तान दिसंबर 1979 से फरवरी 1980 के बीच आईसीसी टेस्ट रैंकिंग दूसरे स्थान पर थे।
जानकारी के लिए बता दें कि कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। भारत ने अपने दोनों पारियों में जमकर रन बनाए। बांग्लादेश के गेंदबाज एक भी ओवर मेडल नहीं फेंक पाए। भारत की पहली पारी 34.4 ओवर की रही, जिसमें एक भी मेडन ओवर नहीं डला। जबकि दूसरी पारी 17.2 ओवर की थी, इस दौरान भी बांग्लादेश के गेंदबाज एक भी ओवर मेडन नहीं डाल पाए।
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। बुमराह इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 2024 की शुरुआत से लेकर अब तक बुमराह ने 14.42 की स्ट्राइक-रेट से 38 विकेट चटकाए हैं।