दिल्ली में 2 हजार करोड़ की कोकीन जब्त, बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़

Delhi Police seize drugs: राजधानी दिल्ली में ड्रग्स के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हजारों करोड़ रुपए के ड्रग्स की बरामदगी की है और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स के एक बड़े इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने बताया कि आज दिल्ली में 2,000 करोड़ रुपये मूल्य की 500 किलोग्राम से अधिक कोकीन (Delhi Police seize drugs) जब्त की गई, जो राष्ट्रीय राजधानी में सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी है. राष्ट्रीय राजधानी में यह सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी है. दक्षिणी दिल्ली में छापेमारी के बाद ड्रग बरामदगी के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कोकीन के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

कैसे हुआ खुलासा?

उन्होंने कहा कि स्पेशल सेल की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर दो महीने से अधिक समय से इस पर काम कर रहा था, जिसके कारण त्योहारी मौसम से ठीक पहले यह खुलासा हुआ। पुलिस ने कहा कि चारों तस्करों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है। कोकीन को बड़े-बड़े बोरे में पैक किया गया था, ड्रग्स पड़ोसी राज्य से आ रहे ट्रक में छिपा हुआ था। पुलिस ने कथित सरगना सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है और इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट के साथ उनके संबंधों की जांच कर रही है।

स्पेशल सेल के एडिशनल कमिश्नर प्रमोद कुशवाहा के अनुसार, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से पहले 15 किलो कोकिन बरामद की। इसके बाद इनकी निशानदेही पर फिर महिपालपुर एक्सटेंशन स्थित गोदाम पहुंची, जहां से पुलिस ने छापेमारी कर बाकि ड्रग्स बरामद की। सेल ने यह बताया कि बरामद ड्रग्स 23 कार्टून और 8 यूएस पोलो शर्ट के कवर के अंदर छिपाकर रखी गई थी। इस रैकेट को मिडिल ईस्ट के एक देश से एक हैंडलर ऑपरेट कर रहा था। दिल्ली में ये ड्रग्स अलग अलग शहरों से पहुंची थी। फिर इसे नेटवर्क के जरिए छोटी-बड़ी मात्रा में डिस्ट्रीब्यूट किया जाता था।

Back to top button