ऐप से इनवेस्टमेंट के नाम पर ठगी, भारती सिंह और एल्विश यादव को भी नोटिस
HIBOX Scam: दिल्ली पुलिस ने मोबाइल ऐप के जरिए 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव समेत तीन अन्य को तलब किया है।
कॉमेडियन भारती सिंह और यूट्यूबर एल्विश यादव मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। दोनों को दिल्ली पुलिस ने 500 धोखाधड़ी से जुड़े ऐप-आधारित घोटाले में समन भेजा है। उनके अलावा तीन अन्य को भी पुलिस ने समन भेजा है। पुलिस को 500 से ज्यादा की शिकायत मिली है. आरोप है कि कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर ने अपने पेज पर हायबॉक्स मोबाइल ऐप को बढ़ावा दिया। इसके जरिए उन्होंने लोगों से इस ऐप में इन्वेस्ट करने के लिए कहा। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी चेन्नै के सिवाराम (30) को गिरफ्तार कर लिया है।
500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी
पुलिस को अंदेशा है कि HIBOX ऐप के जरिए फ्रॉड का बड़ा रैकेट है। इसके तार विदेशों से जुड़े हो सकते हैं। केस से 151 शिकायतें भी लिंक मिली हैं। इसके अलावा EASEBUZZ और PHONEPE की भूमिका भी जांच के दायरे में है। पुलिस मामले की जांच के लिए ED को भी लेटर लिखेगी।
कंप्लेंट के अनुसार, भारती सिंह, एल्विश यादव के अलावा हर्ष लिंबाचिया, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, सौरव जोशी, दिलराज सिंह रावत जैसे यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने इस ऐप का प्रचार किया और लोगों को इसमें निवेश के लिए लुभाया
HIBOX एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो एक प्लानिंग के साथ किया गया घोटाला है. इसके जरिए आरोपियों ने हर दिन 1 से 5 प्रतिशत तक ब्याज, यानी एक महीने में 30% से 90% तक की गारंटीशुदा रिटर्न देने का वादा किया था. इस ऐप को फरवरी में लॉन्च किया गया था. IFSO के डीसीपी ने यह जानकारी दी.
दरअसल 16 अगस्त 2024 को IFSO यूनिट को 29 पीड़ितों की शिकायतें मिलीं। जिन्होंने आरोप लगाया उन्हें HIBOX ऐप में 1% से 5% डेली और 30% से 90% मासिक गारंटीड रिटर्न का वादा कर निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया था।