हरियाणा में मंच पर कांग्रेस की ‘गन्दी बात’… दीपेंद्र हुड्डा की रैली में महिला नेता के साथ बदसलूकी?

Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा की रैली का एक वीडियो शेयर कर महिला नेता के साथ दुर्व्यवहार का दावा किया जा रहा है. इस वीडियो पर खुद राज्य कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी शैलजा और सीएम नायब सिंह सैनी ने भी प्रतिक्रिया दी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस के मंच पर महिला नेता के साथ सरेआम छेड़छाड़ की गई है। मंच पर ही शख्स ने गंदी बात करते हुए बैड टच किया। जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय मंच पर दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद थे।

क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपेंद्र हुड्डा की 3 सितंबर को हरियाणा के नरनौंद में रैली आयोजित हुई थी। दीपेंद्र हुड्डा के मंच मौजूद एक महिला नेता से उनके पीछे खड़े एक नेता ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। तभी वहां खड़े दूसरे नेता ने उसे रोका। इस घटना से महिला नेता बहुत असहज और गुस्से में नज़र आई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बीजेपी ने शेयर किया वीडियो
बीजेपी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर कुमारी शैलजा का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है, “सरेआम दीपेंद्र हुड्डा के मंच पर महिला के साथ छेड़छाड़ हुई, दीपेंद्र हुड्डा ने कुछ नहीं बोला. अब शैलजा जी ने भी इसकी पुष्टी कर दी है कि महिला के साथ बदसलूकी हुई. उसे गलत तरीके से टच किया गया. शैलजा जी का कहना है कि ऐसे लोगों का सिर्फ बहिष्कार होना चाहिए.”

कौन हैं सोनिया दुहन
बात सोनिया दुहन की करें तो वो उन्होंने महज 21 साल की उम्र में ही अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था. उनरा जन्म 1992 में हरियाणा के हिसार में हुआ था. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से ज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की. पायलट की ट्रेनिंग लेने के लिए वो कुरुक्षेत्र से पुणे गईं. उनकी मुलाकात एनसीपी प्रमुख शरद पवार से हुई जिसके बाद उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया और वो एनसीपी में शामिल हो गईं. सोनिया एनसीपी के छात्रसंघ का हिस्सा रहीं.

बाजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
महिला नेता के साथ हुई कथित छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस वीडियो को शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है ‘एक किसान महिला कांग्रेस नेत्री के साथ कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के सामने, भरी सभा में, खुले मंच पर, छेड़छाड़ की जाती है और कांग्रेस के नेताओं ने इ पर चुप्पी साधी हुई है. मालवीय ने आगे लिखा कि किसान संगठनों में इसको लेकर कांग्रेस के प्रति बहुत गुस्सा है.

यह भी पढ़ें…

Back to top button