सूर्यकुमार यादव का टी-20 में महारिकॉर्ड, दिग्गजों के लिस्ट में हुए शामिल…

Suryakumar Yadav: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है, भारतीय टीम 7 विकेट से मैच जीतने में सफल हो गई।

IND vs BAN: भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों पर 29 रन ठोक दिए। सूर्यकुमार यादव ने 207.14 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2 चौके और 3 छक्के उड़ाए. सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा करिश्मा कर दिखाया. सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के वनडे और टी20 कप्तान जोस बटलर के महारिकॉर्ड को तहस-नहस कर दिया।

Most sixes in career in T20Is – Batting records:

सूर्यकुमार यादव टी-20 इंटरनेशनल (Suryakumar Yadav) में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। अब तक सूर्या ने टी-20 इंटरनेशनल में 139 छक्के लगा दिए हैं। ऐसा कर सूर्या ने एक साथ जोस बटलर और मैक्सवेल को पीछे छोड़ दिया है। भारत की ओर से रोहित ने T20I में 205 छक्के लागए हैं. दूसरे नंबर पर मार्टिल गप्टिल हैं जिनके नाम 173 छक्के दर्द हैं।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले TOP-5 बल्लेबाज

1. रोहित शर्मा (भारत) – 205 छक्के

2. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) – 173 छक्के

3. निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज) – 144 छक्के

4. सूर्यकुमार यादव (भारत) – 139 छक्के

5. जोस बटलर (इंग्लैंड) – 137 छक्के

भारत ने रविवार को खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश की टीम को 49 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से रौंद दिया. भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को मात देकर तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए। टीम इंडिया ने ये लक्ष्य 11.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। पांड्या ने अपनी नाबाद पारी में सिर्फ 16 गेंदों का सामना किया जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं।

Back to top button