Bigg Boss 18: पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री, विवियन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में इस बार बहुत कुछ बदल चुका है। जैसे प्रीमियर पर ही बिग बॉस को टॉप 2 फाइनलिस्ट का मिलना। वहीं, अब इस सीजन के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का धमाकेदार आगाज हो गया है और शो में पहले दिन ही लोगों को काफी एंटरटेनमेंट देखने को मिला। सलमान खान का यह रियलिटी शो अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ है और एक दिन बाद ही इसमें शामिल होने वाले पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को लेकर भी खबरें सामने आने लग गई हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही इसमें पहली वाइल्ड कार्ड की एंट्री हो सकती हैं, जिसके बाद एक्टर विवियन डीसेना की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं।

पहला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट?

बिग बॉस 18 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। tellychakkar की रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर वाहबिज दोराबजी आ रही हैं। वाहबिज दोराबजी कोई और नहीं, बल्कि विवियन डीसेना की पहली पत्नी हैं। ऐसे में वाहबिज के आने से घर में विवियन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। वाहबिज दोराबजी घर में आते ही विवियन के कई राज खुलेंगे। हालांकि, अभी तक वाहबिज दोराबजी के शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ये तय है कि उनके आने के बाद गेम काफी दिलचस्प होगा।

जाहिर है कि अगर वाहबिज बिग बॉस में आएंगी, तो दोनों के कई राज भी लोगों के सामने उजागर होंगे। हालांकि, अभी तक वाहबिज या फिर मेकर्स की तरफ से वाइल्ड कार्ड को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन अगर यह खबर सही होती है तो बिग बॉस के फैंस को आने वाले दिनों में काफी मसाला देखने को मिल सकता है। ऐसे में शो में दर्शकों को खूब मजा आने वाला है।

Back to top button