IND vs BAN: दिल्ली में टीम इंडिया का जोरदार स्वागत, ढोल की थाप पर थिरके सूर्यकुमार

IND vs BAN 2nd T20: भारतीय टीम ने 3 टी20 सीरीज के पहले मैच में शानदार खेल दिखाते हुए बांग्लादेश को हरा दिया। दूसरा मैच दिल्ली में होना है। इस मैच के लिए टीम इंडिया राजधानी पहुंच गई है।

IND vs BAN 2nd T20 Playing XI: भारत ने बांग्लादेश को 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बुरी तरह रौंद दिया था। इसी के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज मे 1-0 के बढ़त ले ली है। अब भारतीय टीम की नजर दूसरे मुकाबले पर फतह करने की है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच (IND vs BAN 2nd T20) यह मुकाबला खेला जाएगा। ग्वालियर में मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना डेब्यू किया था। अपने होमग्राउंड पर हर्षित राणा भारत के लिए पहला इंटरनेशनल मैच खेल सकते हैं।

टीम इंडिया की शान सूर्यकुमार

ग्वालियर से लौटते समय जैसे ही टीम इंडिया दिल्ली पहुंची, सभी खिलाड़ियों का जमकर स्वागत किया गया। टीम के स्वागत में ढोल बजाए गए। जब टीम इंडिया के खिलाड़ी एक-एक कर बस में से उतर रहे थे तब ये ढोल वाले उनका नाम ले रहे थे। लेकिन जैसे ही सूर्यकुमार आए, इन सभी ने नारे लगाए, ‘टीम इंडिया की शान सूर्यकुमार।’ सूर्यकुमार ने इन लोगों के साथ ढोल पर जमकर डांस किया।

अर्शदीप सिंह भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे. बाएं हाथ के पेसर ने पिछले मैच में 3 विकेट लिए और 2022 में टीम के लिए डेब्यू करने के बाद सिर्फ 50 मैचों में 86 विकेट हासिल किए हैं. मयंक यादव उनका साथ देंगे. होम टाउन बॉय हर्षित राणा दिल्ली में अपना डेब्यू कर सकते हैं और अर्शदीप-मयंक के साथ पेस तिकड़ी बना सकते हैं. हार्दिक टीम में चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे।

भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। सीरीज के दूसरे मैच में उसकी कोशिश अपनी फॉर्म को जारी रखने की होगी। टीम इंडिया अगर ऐस कर पाती है और दूसरे मैच में भी जीत हासिल करती है तो फिर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले लेगी। हालांकि, उसके लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा। पहले मैच में भले ही बांग्लादेश को हार मिली हो लेकिन ये टीम टी20 में कुछ भी करने का दम रखती है।

Back to top button