अनुपमा में आया 15 साल का लीप, बड़ी आध्या की दिखेगी कहानी…
Anupamaa Leap Promo: टॉप सीरियल अनुपमा में लीप के बाद क्या कहानी होगी, इसका एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बड़ी आध्या को दिखाया गया।
टीवी के धमाकेदार सीरियल ‘अनुपमा’ में जल्द ही जनरेशन लीप (Anupamaa Leap Promo) आने वाला है, जिसके बाद इसकी प्रेम कहानी भी बदल जाएगी। वहीं लीप के बाद मेकर्स इसमें कुछ नए सितारों की एंट्री कराएंगे, जिसमें शिवम खुजरिया से लेकर अलीशा परवीन तक का नाम शामिल है। अनुपमा’ का लीप के बाद का प्रोमो सामने आ गया है। दिलचस्प बात ये है कि मेकर्स ने ये प्रोमो सोशल मीडिया पर जारी नहीं किया है। उन्होंने इसे टीवी पर टेलीकास्ट किया है। ऐसे में ‘अनुपमा’ के फैंस टीवी पर दिखाए गए इस प्रोमो को फोन से शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं।
अलग हो जाएंगे अनुपमा और आध्या
अभी ‘अनुपमा’ में दिखाया जा रहा है कि आध्या को डिंपी की मौत का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इतना ही नहीं, डॉली, आध्या के खिलाफ पुलिस में तक कम्प्लेन कर देती है। ऐसे में अनुपमा कहती है कि अगर आध्या, डिंपी की मौत की जिम्मेदार है तो वो खुद उसे पुलिस स्टेशन लेकर जाएगी। आध्या ये बात सुन लेती है और आशा भवन से भाग जाती है। 15 साल के लीप के बाद दिखाया जाएगा कि आध्या पीछे 15 सालों से अनुपमा से दूर है। एक तरफ, अनुपमा आशा भवन संभालने में व्यस्त है। दूसरी तरफ, आध्या पैसे कमाने के लिए टूरिस्ट गाइड का काम कर रही है।
#Anupamaa
— Manisha (@Rupali_Fan4ever) October 8, 2024
New promo recorded from TV.
The new lead didn't impress me to be honest. Watching only till @TheRupali Mam is my Anu 🥹
Love you Rockstar 😍 #RupaliGanguly pic.twitter.com/wksgs2rtxt
प्रोमो में अनुज कपाड़िया की झलक देखने को नहीं मिली। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि अनुज कपाड़िया कहां है? बता दें, प्रोमो में सिर्फ अनुज ही नहीं, शाह परिवार भी दिखाई नहीं दिया। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई सारे राज खुलेंगे और ट्विस्ट आएंगे। फिलहाल सामने आए प्रोमो में अलीशा परवीन, आध्या का किरदार निभाते नजर आ रही हैं।