कॉमेडियन Kunal Kamra और Bhavish Aggarwal के बीच ट्वीट वॉर, जानें क्या है मामला

Bhavish Aggarwal vs Kunal Kamra: बीते रविवार यानी 6 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल और स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के बीच बहस हुई। दोनों के बीच यह लड़ाई अभी तक चल रही है।

ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल और स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Bhavish Aggarwal vs Kunal Kamra). ये दोनों सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर भिड़ गए। ओला की इलेक्ट्रिक (Ola Electric) स्कूटरों की बिक्री के बाद कस्टमर सर्विस को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू होने के बाद, लगातार बढ़ती ही गई. इस दौरान भाविश ने कामरा को फ्लॉप कॉमेडियन और कुणाल ने भविश को OLAN MUSK कहकर तंज कसा। क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं कि अब तक क्या-क्या हुआ।

क्या है पूरा मामला

कुणाल कामरा ने ओला इलेक्ट्रिक की S1 सीरीज के स्कूटर्स के सर्विस की आलोचना करनी शुरू की, और एक फोटो पोस्ट की जिसमें एक डीलरशिप पर कई ओला स्कूटर्स पर धूल जमा हो रही थी। कुणाल ने पूछा कि क्या भारतीय उपभोक्ताओं को यह सब सहन करना चाहिए। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उपभोक्ता मामले के मंत्रालय को भी टिप्पणी के लिए टैग किया गै। इसके बाद ओला के CEO भविश अग्रवाल ने कामरा की आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि उनका ट्वीट प्रायोजित है और वह उन्हें इससे अधिक पैसे भी दे सकते हैं।

भविश अग्रवाल का कुणाल को फ्लॉप कॉमेडियन कहने के बाद कामरा ने एक वीडियो ट्वीट किया। इसके साथ ही भविश पर तंज भी कसा।

CEO OLA इलेक्ट्रिक भाविश अग्रवाल ने कहा कि कॉमेडियन बन न सके, चौधरी बनने चले। अगली बार अपनी रिसर्च बेहतर तरीके से करें और हमारे सर्विस सेंटर में आकर हमारी मदद करने का ऑफर खुला रहेगा। चुनौती स्वीकार करें। हो सकता है कि आप बदलाव के लिए कुछ असली हुनर सीख लें।

Back to top button