Bigg Boss 18: बिस्तर को लेकर घर में बवाल, विवियन-चाहत की तीखी बहस

Bigg Boss 18: चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 18 शुरू होते ही सुर्खियों में है। बिग बॉस हाउस में विवियन डीसेना और चाहत पांडे के बीच तकरार बढ़ती नजर आ रही है। दूसरे दिन दोनों बिस्तर की बात को लेकर आपस में भिड़ते नजर आए।

सलमान खान द्वारा होस्टेड शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) शुरू होते ही चर्चा में आ गया है। बिग बॉस 18 ने पहले हफ्ते ही धमाका बचाना शुरू कर दिया है। बिग बॉस 18 में दूसरे दिन टीवी एक्टर विवियन डीसेना का चाहत पांडे के साथ झगड़ा हो गया। अब बिग बॉस 18 के घर में नॉमिनेशन टास्क ने भी दस्तक दे दिया है। बिग बॉस 18 के आने वाले एपिसोड में घर के सभी सदस्य नॉमिनेशन टास्क का हिस्सा बनने वाले हैं। दरअसल, बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें घर वैले आपस में भिड़ते दिखाई दे रहे हैं।

बिस्तर को लेकर बवाल

जिस वक्त सभी लोग डिनर टेबल पर बैठे हुए थे तब विवियन ने आकर सभी को बताया, “सुनो सब लोग। मैं जिस दिन से आया हूं ना, उस दिन से मेरे पास बेड नहीं है।” विवियन डीसेना की इस बात पर चाहत पांडे ने उन्हें कहा कि अगर ऐसा है तो मैं सोफा पर सो जाती हूं। शुरू में चाहत और विवियन के बीत डिसकशन हुआ लेकिन फिर चाहत पांडे के एक सवाल पर विवियन का पारा चढ़ गया और उनकी अक्खड़ आवाज की वजह से चाहत भी बिदकती दिखाई पड़ीं।

बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि नॉमिनेशन टास्क के दौरान विवियन डिसेना और करणवीर का गुस्सा फूटने वाला है। दोनों सितारे अपने-अपने दुश्मनों को तेवर दिखाते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस 18 में विवियन डिसेना चाहत पांडे को नॉमिनेशन करते हुए नजर आने वाले हैं। इस दौरान विवियन डिसेना और चाहत पांडे की खूब बहस होती है।

बाद में जब दोबारा विवियन डायनिंग टेबल पर पहुंचे तो चाहत उनके बात करने के अंदाज पर सवाल उठाते दिखीं। चाहत ने कहा, “आपने मुझसे कहा ना कि एक बार बोलूंगा, बार-बार नहीं बोलूंगा। तो आपने भी मुझसे दोबारा ही यह बात पूछी थी कि आपको क्या प्रॉब्लम है।” तब विवियन ने कहा कि री-कन्फर्म इसलिए कर रहा हूं क्योंकि यह बहुत ही हंसाने वाला बहाना है। बात बढ़ी तो विवियन ने कहा कि सुन.. ऑर्डर ना सुना लड़की। विवियन और चाहत के बीच तकरार बढ़ती साफ नजर आई।

Back to top button