PAK vs ENG: क्रिकेटर Joe Root ने रचा इतिहास, रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा को छोड़ा पीछे…

PAK vs ENG: इंग्लैंड के क्रिकेटर जो रूट ने टेस्ट मैच के दौरान इतिहास रचा। वे इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ा है।

मुल्तान में पाकिस्तान-इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में खूब रन बन रहे हैं। पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए। अब इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने रन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस बीच इंग्लैंड के ‘शतक मशीन’ जो रूट रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 35वां शतक जड़ दिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 15 हजार 921 टेस्ट रन बनाए हैं। जो रूट अब इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टेस्ट बल्लेबाज भी बन गए हैं।

WTC में 5 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 5 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 59 मैचों की 107 पारियों में 5 हजार रन के आंकड़े को पार किया। वे टूर्नामेंट में 16 शतक और 21 अर्धशतक लगा चुके हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज जो रूट के लिए मुल्तान टेस्ट मैच कई मायनों में ऐतिहासिक रहा है। इस पारी के दौरान सबसे पहले तो उन्होंने 2024 में 1000 रनों का आंकड़ा पार किया था। पांचवीं बार अपने करियर में एक कैलेंडर ईयर में उन्होंने 1 हजार से ज्यादा रन बनाए। वे इस मामले में सचिन तेंदुलकर (6 बार) से पीछे हैं। वहीं, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, जैक कैलिस, एलिस्टर कुक और कुमार संगाकारा जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है।

Back to top button