
हर शहर में बजेगा राव साहब का डंका, ‘MTV रोडीज’ में गैंग लीडर बने एल्विश यादव
Elvish Yadav: एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस’ के नए सीजन में एल्विश यादव को गैंग लीडर बनाया गया है। ऑडिशन अलग-अलग शहरों में हो रहे हैं। प्रिंस नरूला, रिया चक्रवर्ती और नेहा धूपिया भी गैंग लीडर होंगे।
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का आगाज हो चुका है और खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाना शुरू भी कर दिया है। इसी बीच एल्विश यादव (Elvish Yadav)) की भी धमाकेदार एंट्री हुई है। रियलिटी शो में को लेकर इंटरनेट पर काफी बज रहता है। हम बात कर रहे हैं रणविजय सिंह होस्टेड रियलिटी टीवी शो एमटीवी रोडीज के बारे में। एमटीवी पर इस साल रोडीज का 20वां सीजन प्रसारित किया जाएगा जिसमें एल्विश यादव बतौर गैंग लीडर नजर आएंगे। शो के मेकर्स ने हाल ही में नया प्रोमो रिलीज कर एल्विश का परिचय अपने दर्शकों से कराया।
एमटीवी रोडीज के गैंग लीडर बने एल्विश यादव
एमटीवी रोडीज ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एल्विश को गैंग लीडर के रूप में दिखाया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, “राव साहब का सिक्का अब हर शहर में बजेगा और सिस्टम होगा हैंग! पेश है गैंग लीडर एल्विश यादव.” वहीं यूट्यूबर भी कहते हैं कि एकतरफा सिस्टम फाड़ देंगे… जहां डबल क्रास हो या ट्रिपल क्रास. इसलिए साइड हट जाओं. दिल्ली में इसे ऑडिशन, 13 अक्टूबर को होंगे. वहीं हैदराबाद में 18 अक्टूबर और पूणे में 20 अक्टूबर को शेड्यूल है.
Rao sahab ka sikka ab har sheher mein bajjega aur systum hoga hang! 🔥
— MTV India (@MTVIndia) October 9, 2024
Introducing gang leader Elvish Yadav 😎
MTV Roadies Double Cross Auditions:
📍Delhi – 13th Oct – Noida, Indoor Stadium
📍Chandigarh – 15th Oct – Indradhanush Auditorium
📍Hyderabad – 18th Oct – Surya The… pic.twitter.com/bN1LnFhmrA
रणविजय के अलावा इस सीजन में फैंस को नेहा धूपिया, प्रिंस नरूला और रिया चक्रवर्ती भी बतौर गैंग लीडर नजर आएंगे। रणविजय सिंह ने एल्विश यादव का स्वागत करते हुए उनके साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। एल्विश यादव की शो में एंट्री से उनके फैंस सुपर एक्साइटेड हैं। प्रोमो वीडियो वाली पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट किया, “एकतरफा सिस्टम हैंग होने वाला है।” वहीं एक यूजर ने लिखा- रियलिटी शो का राजा आ रहा है। सब साइड हट जाओ। सिस्टम हैंग होने वाला है।