Vivian Dsena की Ex वाइफ ने Bigg Boss 18 में जाने से किया इनकार?
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना शुरू से ही अपनी मजबूत पर्सनैलिटी से फैंस के दिल में जगह बना रहे हैं। हाल ही में एक खबर आई थी कि शो में विवियन की एक्स वाइफ की एंट्री होने जा रही है।
विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) शुरू हो गया है और इस सीजन में कुछ नए चेहरों के साथ टीवी के सबसे पॉपुलर एक्टर की भी एंट्री हुई है, जिन्हें मेकर्स सालों से अप्रोच कर रहे थे। ये नाम है विवियन डीसेना (Vivian Dsena)। वह शो में बाकी कंटेस्टेंट्स को करियर से जुड़े ज्ञान देते हुए नजर आते हैं। हाल ही में एक खबर आई थी कि शो में विवियन की एक्स वाइफ की एंट्री होने जा रही है। अब खुद उन्होंने इसकी सच्चाई बताई है।
बिग बॉस में नहीं आ रहीं वाहबिज
वाहबिज दोराबजी के साथ विवियन डीसेना का तलाक अच्छे नोट पर नहीं हुआ था। ऐसे में बिग बॉस के घर में एक्स वाइफ को अपने सामने देख विवियन का क्या रिएक्शन होता है। हालांकि, अब ऐसा नहीं होने वाला है। वाहबिज ने खुद ही बिग बॉस 18 में जाने की खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया है। एक पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने कहा-
“हैलो दोस्तों, ऐसी अफवाहें थीं कि मैं बिग बॉस में जा रही हूं। मैं ऐसी अफवाहों को खारिज करना चाहती हूं। न मैं शो में जा रही हूं और ना ही इस साल जाना चाहती हूं। मेरी जिंदगी में अभी जो कुछ भी है, उससे मैं खुश और संतुष्ट हूं और अपनी शांति को भंग नहीं करना चाहती हूं।”
विवियन डीसेना और वाहबिज दोराबजी को वैम्पायर शो प्यार की ये एक कहानी के सेट पर प्यार हुआ था। दोनों ने गुपचुप तरीके से एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2013 में शादी कर ली थी। बदकिस्मती से उनकी शादी 3 साल में ही खत्म हो गई। 2016 में दोनों ने अपनी राहें जुदा कीं और 2021 में उनका ऑफिशियल तलाक हो गया। विवियन और वाहबिज के तलाक की असली वजह तो अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि अभिनेता के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से एक्ट्रेस ने उनसे रिश्ता तोड़ा था।