W T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की राह मुश्किल, सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया से भिडंत…

Womens T20 World Cup: वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप लीग स्टेज के 20 में से अभी तक 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं, मगर किसी टीम को सेमीफाइनल का टिकट नहीं मिला है।

ICC Womens T20 World Cup Semi Final Scenario: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल की रेस रोचक हो चुकी है। टूर्नामेंट में उतरी 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में रखा गया है। दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। ग्रुप ए से भारत के अलावा तीन टीमें रेस में शामिल है। श्रीलंका दौड़ से बाहर है। वहीं ग्रुप बी से दो टीमों का सफर टू्र्नामेंट में खत्म हो चुका है। सेमीफाइनल में चार टीमें पहुंचेंगी और रेस में 7 टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 8 मैच ही हारे हैं। इनमें से 2 मैच भारत ने हराए हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दोनों दफा ग्रुप स्टेज में हराया।

क्या है भारत का समीकरण?

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया का लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। भारत को सेमीफाइनल की दौड़ में बना रहना है तो उन्हें हर हाल में यह मैच जीतना होगा। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को चित करने में कामयाब रहती है तो उनके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांसेस थोड़े ज्यादा रहेंगे क्योंकि ग्रुप-ए में उनका नेट रन रेट न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से बेहतर है। वहीं अगर भारत ऑस्ट्रेलिया से हारता है तो उन्हें न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के एक-एक मैच हारने की दुआ करनी होगी, इसके बाद भी मामला नेट रन रेट पर फंसेगा।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल की दौड़ में ग्रुप ए से भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम शामिल है।

भारतीय महिला टीम ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को श्रीलंका को 82 रन से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 19.5 ओवर में 90 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत से भारत की सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम हैं।

Back to top button