राजकुमार की फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ में ‘स्त्री’ एलिमेंट…

Movie Review: दमदार अभिनेता राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में शहनाज गिल का भी छोटा-सा कैमियो हैं।

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Movie Review: यह एक दमदार कॉमेडी फिल्म है, जिसे देखते हुए आप किसी भी समय बोर नहीं होंगे। राजकुमार राव की जितनी तारीफ की जाए, उतनी ही कम होगी। उनके साथ तृप्ति डिमरी की जोड़ी भी काफी जम रही है। ‘स्त्री 2’ के बाद यह राजकुमार राव की लगातार दूसरी बेहतरीन फिल्म साबित हो सकती है, जिसमें कॉमेडी के साथ-साथ इमोशन का भी कॉम्बो देखने को मिला। तो चलिए आपको बताते हैं कि ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ किस तरह (Movie Review) की फिल्म है?

क्या है फिल्म की कहानी ?

विकी (राजकुमार राव), ऋषिकेश का बेस्ट मेहंदी आर्टिस्ट होता है। उसे एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाली लड़की विद्या (तृप्ति डिमरी) से प्यार हो जाता है। दोनों की शादी हो जाती है और शादी के बाद विकी-विद्या के परिवार वाले उन्हें गिफ्ट में वैष्णो देवी की टिकट्स देते हैं, लेकिन विकी-विद्या वैष्णो देवी जाने की बजाए अपना हनीमून मनाने गोवा चले जाते हैं। विकी कहीं पढ़ता है कि अमेरिकी कपल्स अपने सेक्स का वीडियो रिकॉर्ड करते हैं और उसे बार-बार देखते हैं। ऐसे करने से उनकी शादी लम्बी चलती है।

एक्टिंग

राजकुमार राव की कॉमिक टाइमिंग जोरदार है। तृप्ति डिमरी ने ‘बैड न्यूज’ से बेहतर एक्टिंग की है। विकी के दादा के रोल में टिकू तलसानिया ठीकठाक लगे हैं। विजय राज ने एक औसत दर्जे की स्क्रिप्ट को कामयाब बनाने की बहुत कोशिश की हैं। वहीं मल्लिका शेरावत और अश्विनी कालसेकर की एक्टिंग तो अच्छी है, लेकिन उनके रोल को ठीक तरीके से लिखा नहीं गया है।

फिल्म अच्छी है, मनोरंजक है. आप एक बार इस फिल्म को जरूर देखना चाहेंगे क्योंकि 97 प्रतिशत यह फिल्म पारिवारिक है और 3 प्रतिशत जो है वो आप परिवार के साथ थोड़ा मैनेज कर सकते हैं. फिल्म में किसी तरह की गंदगी नहीं है, जिसे आप अवॉइड करना चाहेंगे. सिनेमाघर जाइए, देखिए और हंसते हुए वापस घर लौट आइए.

Back to top button