हरियाणा में नई सरकार की ताजपोशी की तारीख तय, इस दिन होगा शपथ ग्रहण समारोह

Haryana CM Oath Ceremony: पीएम मोदी के विदेश दौरे के चलते शपथ ग्रहण समारोह में देरी हो रही है। सूत्रों के मुताबिक कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं।

हरियाणा में बीजेपी की बंपर जीत के बाद नायब सिंह सैनी 15 अक्टूबर को सीएम पद (Haryana CM Oath Ceremony) की शपथ ले सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह की व्यवस्था की देखरेख के लिए मुख्य सचिव ने 10 सदस्यीय समिति का गठन किया है। प्रधानमंत्री और भाजपा के मुख्यमंत्रियों समेत शीर्ष भाजपा पदाधिकारी इसमें शामिल होंगे। हालांकि, इस शपथ ग्रहण की तारीख को एक दिन आगे (16 अक्टूबर) भी बढ़ाया जा सकता है। पीएम मोदी ने नायब सैनी को आश्वस्त किया है कि वह शपथ समारोह में जरूर शामिल होंगे। नायब सैनी दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह मंत्री मनोहर लाल सहित कई नेताओं से मुलाकात की।

संसदीय बोर्ड तय करेगा CM-नायब सिंह सैनी

बता दें कि दो दिन पहले ही 9 अक्टूबर को नायब सिंह सैनी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी. हालांकि, जब पीएम मोदी से मुलाकात और अगले सीएम को लेकर जब उनसे सवाल किया गया था तो नायब सिंह सैनी ने कहा था कि यह संसदीय बोर्ड तय करेगा।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 48 सीटें मिली हैं। वहीं कांग्रेस को 36 और इनेलो को 2 सीटें मिली हैं। अन्यों को 3 तीन सीटें हासिल हुई हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों ने बीते गुरुवार बीजेपी को समर्थन दिया जिसके बाद बीजेपी की संख्या बल 52  हो गई है। ऐसे में अब हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है।

Back to top button