काजोल ने अजय देवगन को काटी चुटकी, लोग बोले- सिंघम डर गया
Kajol Ajay Devgn: बॉलीवुड सेलेब्स इस वक्त दुर्गा मां की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। हाल ही में काजोल अपने पति अजय देवगन और बेटे के साथ पंडाल में पहुंची।
दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन चल रहा है, जिसके चलते रानी मुखर्जी, जया बच्चन और काजोल जैसे सेलेब्स जोर शोर से इस खास मौके का हिस्सा बनते हुए नजर आ रहे है। वहीं बात की जाए एक्ट्रेस काजोल की तो उनकी हाल ही में जया बच्चन, रानी मुखर्जी, बहन तनीषा मुखर्जी और मां तनुजा के साथ कई वीडियो वायरल हुए। लेकिन अब उनका पति अजय देवगन और बेटे युग देवगन के साथ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
काजोल काटी चिकोटी
वीडियो में काजोल अजय देवगन (Kajol Ajay Devgn) के साथ खड़ी होकर पोज दे रही हैं। इसी बीच काजोल अजय देवगन के हाथों पर चिकोटी काटती दिखती हैं। जैसे ही काजोल ऐसा करती हैं, अजय फौरन अपना हाथ उनके पीछे कर लेते हैं। इसके बाद तीनों स्माइल देकर फोटो खिंचाते दिख रहे।
गौरतलब है कि अजय देवगन की सिंघम अगेन दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है, जिसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया. फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और करीना कपूर अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.