दशहरे के दिन हैदराबाद में आतिशबाजी, टीम इंडिया ने ध्वस्त किए सारे रिकॉर्ड्स
India vs Bangladesh 3rd T20 Records: भारत और बांग्लादेश के बीच 12 अक्टूबर को खेले गए हैदराबाद टी20 में भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड अपने अपने नाम किए।
India vs Bangladesh 3rd T20 Sanju Samson: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला हैदराबाद में खेला गया. राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी के लिए उतरे. अभिषेक का बल्ला इस मैच में नहीं चला और वह 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनके बाद सैमसन का रौद्र रूप देखने को मिला.
टीम इंडिया ने बनाए रिकॉर्ड्स
इस मैच में भारत की ओर से कुल 22 छक्के लगे. हैदराबाद में भारत की ओर से संजू सैमसन (111रन 47 बॉल), सूर्यकुमार यादव (75 रन, 45 बॉल) हार्दिक पंड्या (47रन, 18 गेंद) और रियान पराग (34 रन, 13 गेंद) ने तूफानी पारियां खेलीं. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने टी20 में अपना रिकॉर्ड स्कोर स्कोर बनाया.
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मैच में भारतीय टीम ने 297 रनों का स्कोर खड़ा किया. जो टी20 इतिहास में भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर रहा. वहीं टेस्ट खेलने वाले देशों में भी यह किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर था.
टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने वर्ष 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर सैकड़ा जमाया था. वहीं संजू सैमसन भारत की ओर से किसी भी टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर भी बन गए. यह कारनामा एमएस धोनी, ऋषभ पंत जैसे धाकड़ विकेटकीपर भी नहीं कर पाए