टीम इंडिया नहीं बना सकी सेमीफाइनल में जगह, पाकिस्तान की हार पड़ी भारी
Womens T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को पाकिस्तान की हार से बड़ा झटका लगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हार टीम इंडिया को दर्द दे गई।
Womens T20 World Cup 2024 के लीग फेज का आखिरी मैच आज यानी मंगलवार 15 अक्टूबर को होना है। इसी मैच के बाद पता चलेगा कि कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल्स में खेलती नजर आएंगी। ग्रुप ए की स्थिति साफ हो गई है, जहां से भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर लिया है। ऐसे में दो और टीमों का ऐलान आज होना है, जो ग्रुप बी से सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। 3 टीमें अभी भी रेस में हैं और उनमें से दो टीमें ही टॉप 4 के लिए क्वॉलिफाई कर पाएंगी।
न्यूजीलैंड ने मारी बाजी
ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड की टीम दूसरी सेमीफाइनलिस्ट बनी। इस ग्रुप में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने चार में से चारों मैच जीतकर सेमीफाइनल में कदम रखा था। फिर न्यूजीलैंड ने चार में से तीन मैच अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
पाकिस्तान की हार के बाद टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। अगर पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला जीत जाती, तो भारत के पास नेट रनरेट के लिहाज से सेमीफाइनल में कदम रखना का मौका था. टीम इंडिया का नेट रनरेट पाकिस्तान से बेहतर था और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान के पास भी 4 ही प्वाइंट्स होते और हारने वाले न्यूजीलैंड भी 4 प्वाइंट्स पर सीमित रहती. इस तरह सबसे अच्छे नेट रनरेट वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेती, जो शायद टीम इंडिया ही होती.
भारत पिछले तीन सत्रों में लगातार सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा है। टीम ने 2020 में फाइनल में भी जगह बनाई थी और वह खिताब जीतने की ओर बढ़ गया था। हालांकि, उस समय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हराया था। भारत इस टूर्नामेंट में अपने खिताबी सूखे को समाप्त करने के इरादे से उतरा था और उम्मीद थी कि हरमनप्रीत की टीम इस बार अपना प्रभाव छोड़ेगी, लेकिन टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उसका सफर ग्रुप चरण में ही थम गया।