IND vs NZ 1st Test: भारत-न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट मैच आज, बारिश की वजह से टॉस में देरी
IND vs NZ 1st Test: आज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। हालांकि, बारिश की वजह से मैच अपने तय समय पर शुरू नहीं हो सका।
India vs New Zealand 1st Test: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट (IND vs NZ 1st Test) बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 से खेला जाएगा। पहले दिन के खेल पर बारिश का साया है। इसके चलते टॉस अबतक नहीं हो सका है। टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे होना था। मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होना था। टॉस होने से कुछ ही समय पहले बारिश ने दस्तक दी।
मैच पर बारिश का साया
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाना है, लेकिन इस मैच पर बारिश का साया है और पहले ही दिन बारिश के कारण ऐसा देखने को मिला, क्योंकि टॉस अपने निर्धारित समय पर नहीं फेंका गया। कीवी टीम पर भारतीय टीम आज से ही हावी होने का प्रयास करेगी। इससे पहले बांग्लादेश को भारत ने 2-0 से हराया था। न्यूजीलैंड की टीम भारत में लंबे समय से टेस्ट मैच नहीं जीती है।
बेंगलुरु में बारिश थोड़ी कम हुई है, लेकिन अभी भी बूंदाबांदी जारी है। कवर अभी भी तैनात हैं, लेकिन स्थिति पहले से थोड़ी बेहतर लग रही है। ऐसे में बीसीसीआई की ओर से कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
India vs New Zealand 1st: न्यूजीलैंड स्क्वाड
डेवॉन कॉनवे, टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, केन विलियमसन, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, मैट हेनरी, जैकब डफी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के।
India vs New Zealand 1st: भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।