अन्नदाता को सरकार का दीपावली गिफ्ट… गेहूं समेत 6 फसलों पर बढ़ाई MSP

MSP Hike: देश के करोड़ों किसानों को सरकार ने दिवाली का तोहफा दे दिया है। त्योहार से ठीक पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने रबी की 6 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने पर मंजूरी दे दी है। इसके लिए सरकार 87,657 करोड़ रुपए खर्च करेगी। रबी की 6 फसलों में गेहूं, चना, मसूर, सरसों, जौ और सनफ्लॉवर सीड्स के लिए नए न्यूनतम समर्थन मूल्य का ऐलान कर दिया गया है।

सरकार ने आज कैबिनेट मीटिंग में बड़ा फैसला लेते हुए रबी सत्र की फसलों के लिए गैर-यूरिया उर्वरकों पर 24,475 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है. उसके साथ ही सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए 35,000 करोड़ रुपये के ‘पीएम अन्नदाता आय संरक्षण अभियान’ को मंजूरी दी है.

फसलों के MSP में कितना हुआ इजाफा?
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नई एमएसपी दरों में ये बदलाव हुए हैं:-

*गेंहू: 2275 रुपये से बढ़ाकर 2425 रुपये
*जौ : 1850 रुपये से बढ़ाकर 1980 रुपये
*चना : 5440 रुपये से बढ़ाकर 5650 रुपये
*मसूर: 6425 रुपये से बढ़ाकर 6700 रुपये
*रेपसीड/सरसों : 5650 रुपये से बढ़ाकर 5950 रुपये
*कुसुम: 5800 रुपये से बढ़ाकर 5940 रुपये

MSP क्या है?
यहां ये समझ लेना जरूरी है कि आखिर एमएसपी होता क्या है. तो बता दें कि MSP वह न्यूनतम समर्थन मूल्य होता है, जो सरकार किसानों को उनकी फसलों के लिए सुनिश्चित करती है. साफ शब्दों में समझें तो ये वो प्राइस होता है, जिस पर सरकार किसानों से उनकी फसल की खरीद करती है. इसका उद्देश्य फसल की कीमत में उतार-चढ़ाव से किसानों को नुकसान से बचाना होता है.

सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध: अश्विनी वैष्णव
मोदी कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देने के साथ ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर बैठे किसानों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हम किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और हमने किसानों को लाभ पहुंचाने वाले कई फैसले लिए हैं. मुझे उम्मीद है कि हमारी सरकार ने किसानों के लिए जो किया है, उसे देखते हुए वे कोई फैसला लेंगे.

यह भी पढ़ें…

Back to top button