IND vs NZ 1st Test: बारिश के कारण रुका खेल, कीवीयों ने भारत के टॉप ऑर्डर की उड़ाई धज्जियां

IND vs NZ 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में है। बुधवार को बारिश के चलते टॉस तक नहीं हो पाया। दूसरे दिन 8:45 बजे टॉस हुआ और 9:15 बजे से खेल शुरू हुआ।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs NZ 1st Test) का पहला मुकाबला बेंगलुरु में है। टेस्ट का पहला दिन बारिश से पूरी तरह धुल गया था। गुरुवार को 98 ओवर का खेल होना है। गुरुवार को टॉस हुआ और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार (16 अक्टूबर 2024) को बारिश के चलते टॉस तक नहीं हो पाया। दूसरे दिन 8:45 बजे टॉस हुआ और 9:15 बजे से खेल शुरू हुआ।

बारिश की वजह से रुका मैच

बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया है। आज मैच अपने नियमित समय से 15 मिनट पहले शुरू हुआ था। हालांकि, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का रोहित का फैसला गलत साबित हुआ है। रोहित दो रन बनाकर आउट हुए और विराट कोहली और सरफराज खान खाता नहीं खोल सके। ओवरकास्ट कंडीशन में टीम इंडिया ने 12.4 ओवर में 13 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं।

भारत ने की थी धीमी शुरुआत

बारिश के कारण पहले दिन खेल रद्द हो गया था। दूसरे दिन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की फैसला किया। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करने उतरे। धीमी शुरुआत के बाद टीम ने 6.2 ओवर में 9 रन बना लिए थे। हालांकि तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा टिम साउदी का शिकार हुए। साउदी ने उन्हें दो रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया।

भारत ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। शुभमन गिल अनफिट थे और आकाश दीप को आराम दिया गया है। इन दोनों की जगह सरफराज खान और कुलदीप यादव को मौका दिया गया।

बूंदाबांदी जारी है और कवर्स लगाए जा रहे हैं। गौतम गंभीर को भारत के ड्रेसिंग रूम में केएल राहुल के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की मुख्य पिच, दोनों छोर पर गेंदबाजों का एरिया तथा वाइड लॉन्ग-ऑन और लॉन्ग-ऑफ के आसपास का पूरा इलाका कवर से ढक दिया गया है।

Back to top button