
Bigg Boss 18: खाने को लेकर किचन में छिड़ी जंग, चाहत पांडे से भिड़े घरवाले
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आ गया है। प्रोमो में आपको किचन में एक बड़ी लड़ाई दिखेगी। जिसमे कई घर वाले चाहत के खिलाफ हो गए है।
चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में अभी पहला हफ्ता ही बीता है और घरवालों के बीच तगड़ी लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं। घर की सदस्य चाहत पांडे ज्यादातर घरवालों के निशाने पर रहती हैं। चाहें विवयन डीसेना हों या रजत दलाल, चाहत पांडे की घर में लगभग हर किसी से अनबन हो चुकी है। अब शो का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में देखने को मिला है कि रजत दलाल, चुम और शहजादा चाहत के खिलाफ हैं और उन्हें किचन में खाना नहीं बनाने दे रहे हैं।
चाहत पांडे के खिलाफ हुए घरवाले
शो के प्रोमो की शुरुआत में चाहत पांडे किचन में खड़ी होती हैं और कहती हैं कि वो केवल अपने हिस्से का खाना बना रही हैं। इसके बाद, चुम चाहत की तरफ ये कहते हुए आती हैं कि खाना नहीं बनेगा। चाहत पूछती हैं क्यों नहीं बनेगा खाना, वो खाना बनाएंगी। इसके बाद, चुम गैस के कुकर उतार लेती हैं। चाहत कुकर छीनने की कोशिश करती हैं। इस लड़ाई में शहजादा और रजत दलाल भी कूद पड़ते हैं। शहजादा चूल्हे का स्टैंड हटा देते हैं।
प्रोमो में देखने को मिलता है कि चाहत इस हरकत से बेहद दुखी हो जाती हैं। वो बुरी तरह रोने लगती हैं। सारा उन्हें पकड़ती हैं तो वो सारा पर भी चिल्लाती हैं कि उन्हें छोड़ें। आनेवाले एपिसोड में किचन में महासंग्राम देखने को मिलेगा।
इस प्रोमो को अलावा, एक और प्रोमो पोस्ट किया गया है। उस प्रोमो में विवयन और रजत के बीच लड़ाई होती है। विवयन कहते हैं कि इस घर में वो किसी का सर्वाइवल नहीं रुकने देंगे। रजत दलाल उनसे कहते हैं कि वो खाना नहीं बनाने देंगे।