Big Breaking: आप पार्टी के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत, मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत
Satyendar Jain Gets Bail: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली की राउज एवन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. सत्येंद्र जैन को 30 मई 2022 को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को राउज एवन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. कोर्ट ने कहा कि सतेंद्र जैन लंबे वक्त से जेल में हैं. ट्रायल जल्द पूरा होने की कोई संभावना नहीं है. सत्येंद्र जैन को 30 मई 2022 को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उनके खिलाफ 2017 में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी. इसमें उन पर फरवरी 2015 और मई 2017 के बीच बेहिसाब संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया था.