IND vs NZ: सरफराज का टेस्ट क्रिकेट में दबंग अंदाज, ठोकी पहली इंटरनेशनल सेंचुरी

Sarfaraz Khan: युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में शानदार शतक जमाया। उन्होंने पहली इंटरनेशनल सेंचुरी ठोककर कीर्तिमान रचा।

Sarfaraz Khan Century Record: भारत के युवा स्टार बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक न्यूजीलैंड के (IND vs NZ 1st Test) खिलाफ बेंगलुरु में लगाया. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की. सरफराज ने मैच के चौथे दिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सेंचुरी पूरी की. वह तीसरे दिन खेल समाप्ति के समय के समय 70 रन बनाकर नाबाद थे. उन्होंने चौथे दिन बिना कोई गलती किए अपना शतक पूरा कर लिया।

बल्ला उठा कर हवा में झूमे सरफराज

26 साल के सरफराज खान ने 110 गेंदों पर चौके के साथ अपना शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद खान खुशी से झूम उठे और भागने लगे। उन्होंने भागते-भागते जोर से अपना बल्ला हवा में घुमाया और सेलिब्रेट किया। उनके सेलिब्रेशन में एक अलग सी खुशी थी। ऐसा लग रहा था कि वह अपने पिता से कह रहे हों कि जैसे पापा मैंने कर दिखाया… सरफराज खान ने डॉमेस्टिक क्रिकेट में तमाम शतक लगाए हैं। लेकिन यह उनका पहला इंटरनेशनल शतक था। इसीलिए खास था।

26 वर्षीय सरफराज ने शुक्रवार को विराट कोहली (102 गेंदों में 70) के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 रन की पार्टनरशिप की। यह साझेदारी तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर कोहली के आउट होने के बाद टूटी। सरफराज ने चौथे दिन अपनी पारी 70 रन से आगे शुरू की और तेज गति से रन जोड़ने का सिलसिला जारी रखा। उन्होंने 90.9 स्ट्राइक रेट से अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। सरफराज ने टिम साउदी के खिलाफ चौका लगाकर सैकड़ा पूरा किया।

आपको बता दे, भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल बारिश के कारण रुक गया है। भारत ने शनिवार को सरफराज खान और ऋषभ पंत की शानदार शतकीय पारी से अपनी स्थिति मजबूत की। सरफराज ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा, जबकि ऋषभ पंत ने भी पचासा लगाया। खेल रुकने तक भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 344 रन बना लिए हैं और वह अभी न्यूजीलैंड से 12 रन पीछे चल रही है। 

Back to top button