Paani Screening: देसी गर्ल ने वेस्टर्न लुक में ढाया कहर, इन सितारों का भी दिखा जलवा

Priyanka Chopra: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भारत से जाने से कुछ घंटे पहले मुंबई में अपने प्रोडक्शन ‘पानी’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। समय प्रियंका के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आईं।

Paani Screening: प्रियंका चोपड़ा की प्रोडक्शन फिल्म ‘पानी’ रिलीज हो चुकी है। इस मराठी ड्रामा का निर्देशन अदिनाथ एम कोठारे ने किया है, जो इस फिल्म में मुख्य भूमिका में भी हैं। फिल्म में आदिनाश समेत रुचा वैद्य, सुबोध भावे, राजित कपूर, किशोर कदम, नितिन दीक्षित, सचिन गोस्वामी, मोहनबाई, श्रीपद जोशी और विकास पांडुरंग पाटिल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

बीती रात मुंबई में ‘पानी’ की भव्य स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें देसी गर्ल परिवार के साथ शिरकत करती नजर आईं। इसके अलावा फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या और महेश मांजरेकर समेत अन्य फिल्मी हस्तियों को भी इवेंट का हिस्सा बन चार चांद लगाते देखा गया। 

इवेंट में Priyanka Chopra ने सूरज बड़जात्या और आशुतोष गोवारिकर को गले लगाकर बधाई दी। इस इवेंट में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ चोपड़ा भी उनके साथ शामिल हुए।

प्रियंका ने इवेंट के लिए झिलमिलाता हुआ गोल्डन ऑफ शोल्डर आउटफिट चुना। उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोगों का दिल जीत रहा है।

आदीनाथ एम कोठारे के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वह हनुमंत केंद्रे का रोल कर रहे हैं। ‘पानी’ में रुचा वैद्य, सुबोध भावे, रजित कपूर, किशोर कदम, नितिन दीक्षित, सचिन गोस्वामी, मोहनाबाई, श्रीपाद जोशी और विकास पांडुरंग पाटिल भी हैं।

Back to top button