IND vs NZ 1st Test: चौथे दिन का खेल समाप्त, टीम इंडिया की पारी 462 रनों पर सिमटी

IND vs NZ 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का टारगेट मिला है।

India vs New Zealand 1st Test: तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में चौथे दिन के खेल के आखिरी सत्र में न्यूजीलैंड ने भारत की दूसरी पारी को 462 रन पर समेट दिया। न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया ही था कि पहले ओवर के दौरान खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने मैच को रोक दिया। इसके बाद तेज बारिश होने लगी और दिन के खेल को समाप्त घोषित कर दिया गया। भारत दूसरी पारी में 462 रन पर ढेर हो गया है। इस तरह न्यूजीलैंड को जीत के लिए मिला 107 रनों का लक्ष्य।

चौथे दिन का खेल खत्म

बारिश के कुछ देर बाद ही चौथे दिन का खेल (IND vs NZ 1st Test) खत्म होने का ऐलान हो गया है। न्यूजीलैंड टीम को जीत के लिए 107 रनों की दरकार है। वहीं, भारत को जीत के लिए 10 विकेट चटकाने होंगे। अब मैच में एक दिन का खेल बाकी है। 

भारत को जीत के लिए चमत्कार करना होगा

अब यहां से मैच जीतने के लिए भारतीय टीम को चमत्कार करना होगा। सारा दारोमदार गेंदबाजों पर टिका है। पहली पारी में 402 रन बनाने वाली कीवी टीम क 107 रन बनाने से रोकना भारत के लिए आसान नहीं होगा। जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी को कमाल करना होगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी 462 रन के स्कोर पर सिमट गई। इस तरह भारतीय टीम ने टीम न्यूजीलैंड के सामने 107 रनों का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 46 पर ऑलआउट होने के बाद जबरदस्त वापसी की थी, लेकिन चौथे दिन टी ब्रेक बाद के बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे वह टिक नहीं पाए। इस तरह वह सिर्फ 106 रन की ही बढ़त ले पाई।

Back to top button