Ferrari की सबसे पावरफुल कार हुयी लॉन्च, जाने कीमत और खास फीचर्स…

Ferrari-F80 Launched: इटली की पॉपुलर ब्रांड लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी सबसे पावरफुल कार लॉन्च कर दी है. फेरारी की ये गाड़ी F80 नाम से लॉन्च की गई है. आपको बता दें फेरारी की ये गाड़ी 32 करोड़ रुपए से महंगी है.

फेरारी ने F80 स्पोर्ट्स कार लांच कर दिया है. रेस फोकस्ड, यानी ट्रैक पर चलाने के हिसाब से तैयार की गई है. इसके केबिन में आपको बाकी कारों में मिलने वाले फैन्सी फीचर्स के मुकाबले बेसिक और ट्रैक के लिए खास फीचर्स दिए गए हैं.

Image credit-social media platform

सबसे तेज गाड़ी है फेरारी F80

फेरारी F80 को कंपनी की F40 गाड़ी का अपडेट वर्जन बताया जा रहा है. F80 अभी तक की सबसे फास्ट कार है. इस गाड़ी में 1184bhp की पावर वाला 3.0 लीटर V6 हाइब्रिड इंजन दिया है जो पलक झपकते ही इसे तूफानी स्पीड देता है.

फेरारी F80 कार 2.15 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटा का रफ्तार पकड़ सकती है और ये 5.75 सेकेंड में 0 से 200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. फेरारी F80 की टॉप स्पीड 350 किमी प्रति घंटा है.

Image credit-social media platform

Ferrari F80 की कीमत

फेरारी F80 को 3.6 मिलियन यूरो की प्राइस पर लॉन्च किया गया है. जिसकी भारतीय रुपए में वैल्यू 32 करोड़ 80 लाख रुपए होती है. आपको बता दें फिलहाल इस गाड़ी को भारत में पेश नहीं किया गया है.

Image credit-social media platform

दिखने में बेहद खूबसूरत

स्टाइल और डिजाइन की बात करें तो फरारी ब्रांड की कारें पहले से बहुत खूबसूरत होती हैं, लेकिन एफ80 को कंपनी ने अलग ही लेवल का लुक दिया है। इसके साथ बरफ्लाय विंग पैटर्न के दरवाजे दिए गए हैं जो इसका सिग्नेचर पैटर्न है। इसका अगला और पिछला हिस्सा काफी आकर्षक नजर आते हैं जो इसे शानदार बनाते हैं।

Back to top button