Delhi Blast: टेलीग्राम पर वीडियो से मचा हड़कंप, रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर ब्लास्ट…
Delhi Blast: दिल्ली के रोहिणी इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए बम धमाके से हड़कंप मच गया। हालांकि, इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं।
Delhi Rohini Blast: कल राजधानी दिल्ली के रोहिणी के (Delhi Blast) प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर हुए ब्लास्ट के बाद सीसीटीवी फुटेज के साथ घटना पर एक पोस्ट चैनल पर साझा की गई थी। पुलिस अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी जानकारी मांग रही है। टेलीग्राम ने अभी तक दिल्ली पुलिस को जवाब नहीं दिया है। दिल्ली पुलिस ने टेलीग्राम मैसेंजर को पत्र लिखकर टेलीग्राम चैनल ‘जस्टिस लीग इंडिया’ के बारे में जानकारी मांगी है। कल रोहिणी के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर ब्लास्ट हुआ था।
इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि वे मोबाइल नेटवर्क का डेटा एकत्र कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि विस्फोट के समय आसपास कौन-कौन मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि एक देसी बम के कारण यह धमाका हो सकता है।
इसके साथ ही पुलिस ने सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम को लेटर लिखकर टेलीग्राम चैनल ‘Justice League India’ के बारे में जानकारी मांगी है. रोहिणी ब्लास्ट के बाद रविवार शाम टेलीग्राम चैनल पर धमाके का CCTV डालकर धमाके की जिम्मेदारी ली गई थी. टेलीग्राम की तरफ से अभी तक कोई जवाब दिल्ली पुलिस को नहीं मिला है। रोहिणी ब्लास्ट मामले की जांच जारी है और जांच में अभी तक किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है।