J&K के गांदरबल में आतंकी हमला…7 की मौत कई घायल, TRF ने ली जिम्मेदारी

Jammu-Kashmir Terror attack: जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादी हमले में एक डॉक्टर और छह श्रमिकों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्रत्यक्षदर्शी ने इस भयावह आतंकी घटना के बारे में बताया है। उसने कहा कि रात के करीब साढ़े आठ बजे का टाइम था। टनल पर काम करने वाले लोग खाना-खाना के लिए मेस में जमा हो गए थे। खाने की तैयारियां ही चल रही थीं कि अचानक हथियारों से लैस तीन आतंकी वहां पर पहुंच गए। इससे पहले लोग कुछ समझ पाते उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। फायरिंग में दो गाड़ियां भी तबाह हो गईं।

बता दें कि आतंकियों ने जिन मजदूरों पर हमला किया है वह सोनमर्ग की जेड मोड़ सुरंग पर काम कर रही टीम का ही हिस्सा थे। यह टनल मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले की गगनगीर घाटी को सोनमर्ग से जोड़ती है। एप्को नाम की कंपनी इसको बनाने का काम कर रही है। इस टनल को बनाने का टारगेट साल 2025 तक रखा गया है। वहीं इस हमले में पांच लोगों के घायल होने की भी जानकारी है।

हमले के बाद गांदरबल और गगनगीर के जंगलों में रात से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह ऑपरेशन अभी भी जारी है। सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं और अब नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (NIA) भी पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें…

उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश J&K के पहले मुख्यमंत्री, LG ने दिलाई शपथ

आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा: अमित शाह
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर हुआ यह कायरतापूर्ण आतंकी हमला कायरतापूर्ण घृणित कृत्य है. इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की ओर से कठोरतम जवाब का सामना करना पड़ेगा. इस दुःख की घड़ी में, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

यह भी पढ़ें…

जम्मू कश्मीर के चुनावी रण में उतरें सीएम योगी… कांग्रेस पर बोला तीखा हमला

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ गगनगीर हमले में मृतकों की संख्या अंतिम नहीं है क्योंकि स्थानीय और गैर-स्थानीय दोनों तरह के कई मजदूर घायल हुए हैं. मैं घायलों के पूरी तरह ठीक होने की प्रार्थना कर रहा हूं क्योंकि गंभीर रूप से घायलों को श्रीनगर के एस.के.आई.एम.एस. में रेफर किया जा रहा है.’

धारा 370 हटाए जाने के बाद एक्टिव है TRF
TRF को भारत में आतंकवादी संगठन घोषित है। भारतीय अधिकारियों का कहना है कि TRF को पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर ने बनाया है। यह लश्कर और जैश के कैडर को मिलाकर बनाया गया है। यह संगठन कश्मीरियों, कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं की हत्या की कई घटनाओं में शामिल है। 2019 में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद TRF ज्यादा एक्टिव हो गया है। हमलों की जिम्मेदारी लश्कर नहीं, बल्कि TRF लेता है।

यह भी पढ़ें…

मस्जिद विवाद को लेकर शिमला में कर्फ्यू का माहौल, भारी पुलिस बल तैनात

Back to top button