Bigg Boss 18: नेशनल टीवी पर सलमान को मिला शादी का प्रपोजल, एक्टर ने दिया ये जवाब…

Bigg Boss 18: रविवार का वीकेंड का वार मजेदार रहा। सलमान खान ने घरवालों के साथ हंसी-मजाक किया। वहीं, आज के एपिसोड में चाहत पांडे ने सलमान खान से शादी की बात की।

Bigg Boss 18 Karanveer Mehra & Chahat Pandey: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने आरफीन खान की जमकर क्लास लगाई। सलमान की बातों से आरफीन से ज्यादा उनकी पत्नी सारा खान नाराज नजर आ आईं। लेकिन ‘वीकेंड का वार’ के दूसरे एपिसोड में सलमान ने सारा और आरफीन के साथ सभी कंटेस्टेंट से मजेदार बातें करते हुए माहौल को हल्का करने की कोशिश की। इस हंसी-मजाक के बीच बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुईं टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे ने सलमान को शादी के लिए प्रपोज कर डाला।

चाहत ने खोला राज

चाहत इसके बाद, सबसे पहले करणवीर का नाम लेती हैं। वो कहती हैं कि जैसे करणवीर जिम जाते हैं, उन्हें वैसा पार्टनर चाहिए जो अपना ख्याल रखे। चाहत के ये कहते ही सलमान खान उनके साथ और मजाक करने लगते हैं। इसके बाद, चाहत पार्टनर की क्वालिटी गिनवाते हुए कहती हैं कि उसके बाल विवयन जैसे होने चाहिए। करण और चाहत को लेकर घरवाले भी मजाक करते हैं। इसके बाद, करण चाहत से कहते हैं, ‘फ्रेम में और भी लोग हैं, बता सलमान खान सर की कौन सी क्वालिटी चाहिए? 

सलमान ने दिया जवाब

करणवीर की बात सुनकर चाहत पांडे ने सलमान खान को नेशनल टीवी पर प्रपोज करते हुए कहा कि सर आप ही मुझसे शादी कीजिए. उनका ये प्रपोजल सुनकर सलमान उन्हें बोले, “ये जितनी क्वालिटी आपने अभी बताई हैं ना, जो आपको आपके फ्यूचर पार्टनर में चाहिए. इनमें से एक भी मेरे पास नहीं है और सबसे जरूरी बात आपकी मम्मी और मेरी बिलकुल भी नहीं जमेगी।” उनका जवाब सुनकर चाहत ने कहा कि सर वो बाद में मान जाएंगी। शादी के बाद सब कुछ ठीक हो जाता है।

वीकेंड का वार के दूसरे एपिसोड के आखिर में बिग बॉस की तरफ से इविक्टेड कंटेस्टेंट के नाम की घोषणा की गई। बिग बॉस ने कहा कि जनता का कम वोट मिलने की वजह से हेमा शर्मा को शो से बाहर किया जा रहा है. हेमा शर्मा के साथ शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, ,मुस्कान बामने, तेजिंदर बग्गा जैसे कई कंटेस्टेंट शो से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे.

Back to top button