UP Police को दीपावली गिफ्ट… वर्दी भत्ते में 70% बढ़ोतरी के साथ कई बड़ी घोषणाएं
Police Memorial Day: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. इसके अलावा यूपी पुलिस के जवानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए वर्दी भत्ते में 70 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की है. इसके अलावा आवास भत्ते में भी 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. यूपी के करीब 3 लाख पुलिसकर्मियों को इसका लाभ मिलेगा. इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए भी बजट में 10 करोड़ की अतिरिक्त राशि बढ़ाने की बात कही गई।
इन घोषणाओं पर प्रदेश सरकार 115 करोड़ रुपये का खर्च वहन करेगी। सीएम योगी ने बहु मंजिल आवास और प्रशासनिक भवन के रखरखाव के लिए 1,380 करोड़ रुपए के कॉरपस फंड की घोषणा की। वहीं, अंतरराष्ट्रीय आयोजन में पुलिस बल पर आने वाले खर्च पर प्रस्तावित शुल्क लगाने की स्वीकृति की, जो पुलिस महानिदेशक के अधीन रहेगा। साथ ही इसका सम्मान प्रस्तावित कॉरपस नियमावली के तहत किया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दिवगंत शहीद पुलिस कर्मियों को याद किया।
दो शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सोमवार को पुलिस लाइन में दो शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित भी किया।
बता दें कि 8 जून 2024 को फतेहगढ़ जिले के नवाबगंज थाने में तैनात सिपाही रोहित कुमार साथी पुलिसकर्मियों के साथ अवैध खनन की सूचना पर दबिश देने गए थे। अवैध खनन में लगे ट्रैक्टा ट्राली को एक बाइकसवार रास्ता बता रहा था। रोहित ने बाइक सवार का पीछा किया। इस दौरान आरोपियों ने रोहित की बाइक में टक्कर मार दी थी। इससे रोहित ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए थे। इस घटना में रोहित की मौत हो गई थी। वहीं, 25 दिसंबर 2023 को कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाने में तैनात सिपाही सचिन राठी पुलिस टीम के साथ तस्करों के यहां दबिश देने गए थे। इस दौरान तस्करों की फायरिंग में सचिन को गोली लगी थी। सचिन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
पुलिसकर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से किया गया सम्मानित
सीएम योगी ने कहा कि गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवाओं के लिए चार तथा दीर्घ-सराहनीय सेवाओं के लिए 110 अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक का प्रदान किये गये। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 1,013 पुलिस कार्मिकों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक तथा 729 कार्मिकों को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। वहीं तीन राजपत्रित अधिकारियों संग कर्मचारियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक प्रदान किया गया। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा मानदेय और राजपत्रित पुलिस कार्मिकों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, 455 पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया। पुलिस कार्मिकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का प्रशंसा चिन्ह डीजी कमेंडेशन डिस्क 29 प्लेटिनम, 51 गोल्ड और 783 सिल्वर राजपत्रित और अराजपत्रित कार्मिकों को प्रदान किए गए।
आवास भत्ते में भी बढ़ोतरी
सीएम ने कहा कि यह वर्ष हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है. अयोध्या में राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ ही लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में पुलिस बल ने उल्लेखनीय योगदान दिया है. सीएम योगी ने इस दौरान बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि, वर्दी भत्ते में बीते वर्ष में बढ़ोतरी की गई थी. इस बार फिर से वर्दी भत्ता में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है . इस पर 58 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा. इसका निर्वहन सरकार करेगी. इसके अलावा पुलिस विभाग के मुख्य आरक्षी और आरक्षी के लिए बैरक में रहना जरूरी है.
ऐसे में लगभग एक लाख कार्मिकों के लिए पूर्व में पुलिस एकोमेडेशन अलाउंस (Police Accommodation Allowance) की व्यवस्था की गई थी. इस भत्ते में भी बढ़ोतरी की घोषणा की जाती है. इस पर 47 करोड़ की अतिरिक्त भार आएगा. सीएम योगी ने कहा कि यूपी पुलिस में खिलाड़ियों के लिए पुलिस बजट में पहले से प्रावधान किए गए हैं, यह 70 करोड़ है. अब इसमें 10 करोड़ और बढ़ाए जाते हैं. सीएम योगी ने कहा कि, वर्ष 2019 से पुलिस के लिए बहुमंजली आवासीय घर व प्रशासनिक भवन बनाए जा रहे हैं. इसकी संख्या दो सौ हो गई है, इनके रख-रखाव के लिए 1380 करोड़ के कार्पस फंड की घोषणा की जाती है.
पहले इतना मिलता था भत्ता, अब हो गया इतना
सिपाहियों को अब तक हर वर्ष तीन हजार रुपए वर्दी भत्ता मिलता था. बढ़ोतरी के बाद इसमें 2100 रुपये और ज्यादा मिलेंगे. दरोगा को हर तीसरे वर्ष 7 हजार रुपए का वर्दी भत्ता मिलता है. अब यह 4900 रुपये बढ़कर आएगा. आवास भत्ते को भी बढ़ाया गया है. बैरक में रहने वाले शहरी क्षेत्र के पुलिसकर्मी जिन्हें अब तक 2400 रुपए मिलते हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्र के आरक्षियों को 800 रुपए मिलते हैं. इसमें भी 25 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है.
यह भी पढ़ें…