Viral Video: रशियन महिला ने पहली बार चखी ‘जलेबी’, क्यूट रिएक्शन ने जीता दिल
Viral Video: वायरल वीडियो में मारिया चुगुरोवा एक स्थानीय स्ट्रीट वेंडर के पास जाती हैं जो कि, ठेले पर जलेबी-फाफड़ा और पकौड़े बेच रहा है। वह वेंडर के पास जाती हैं और एक प्लेट जलेबी मांगती हैं।
Foreigner Ne Pehli Baar Khai Jalebi: भारत घूमने आने वाले पर्यटक यहां मिलने वाली मिठाइयों से काफी इंप्रेस रहते हैं। क्योंकि पूरी दुनिया में कहीं भी भारत जैसी मिठाईयां नहीं मिलती हैं। इन सभी के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। मारिया चुगुरोवा नामक एक रशियन इंफ्लुएंसर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। इनके इंस्टाग्राम फीड पर आपको इनके भारत में बिताए कई खूबसूरत पल मिल जाएंगे। इंडिया टूर पर आई रशियन इंफ्लूएंसर मारिया चुग का जलेबी खाते हुए एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर धड़ल्ले से शेयर (Viral Video) किया जा रहा है।
शियन महिला ने चखी ‘जलेबी
वायरल वीडियो की शुरुआत में चुगुरोवा को ठेले पर जलेबी, फाफड़ा और पकौड़ा बेचने वाले एक स्ट्रीट वेंडर के पास जाते हुए दिखाया गया है. वह दुकानदार के पास जाती है और जलेबी मांगती है. जलेबी को चखने के बाद वह कहती है, ‘आह बहुत मीठी, हे भगवान. इसके बाद मुझे शुगर कोमा हो जाएगी.’ बाद में लड़की आस-पास मौजूद लोगों के साथ भी जलेबी खाती है.
वीडियो शेयर करते हुए इंफ्लूएंसर ने लिखा, ‘रशियन कुड़ी ने पहली बार जलेबी का स्वाद चखा. नमस्ते दोस्तो। भारत की सड़कों से एक मीठी और टेढ़ी-मेढ़ी कहानी के लिए तैयार हो जाइए!’ वायरल क्लिप कुछ दिन पहले पोस्ट की गई थी।
लेकिन इंटरनेट यूजर्स रशियन महिला की सादगी से काफी ज्यादा मंत्रमुग्ध हो जाते है। लोगों ने कमेंट सेक्शन रशियन इंफ्लूएंसर की तारीफों से भर दिया है। शेयर किए जाने के बाद से, पोस्ट को हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। कई यूजर्स ने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में दिल के इमोटिकॉन बनाए हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘मुझे जलेबी बहुत पसंद है.’ एक दूसरे उपयोगकर्ता ने कहा, ‘यह कैंडी नहीं है…यह पारंपरिक मिठाई है।