अभिषेक शर्मा ने मचाया गदर, UAE को रौंद सेमीफाइनल में भारत

Emerging Asia Cup: ओमान में हो रहे इमर्जिंग एशिया कप 2024 में इंडिया ए का शानदार प्रदर्शन जारी है। तिलक वर्मा की कप्तानी में टीम ने यूएई को 7 विकेट से हराया। अभिषेक शर्मा ने मैच विनिंग पारी खेली।

Abhishek Sharma vs UAE: इमर्जिंग एशिया कप 2024 (Emerging Asia Cup) के सेमीफाइनल के लिए तिलक वर्मा की कप्तानी वाली इंडिया ए की टीम ने क्वालीफाई कर लिया है। भारत ने इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराया। इसके बाद इंडिया ए की टीम ने यूएई को भी हराया। यूएई के खिलाफ इंडिया ए ने एकतरफा मुकाबला अपने नाम किया। अभिषेक शर्मा ने गजब बल्लेबाजी की और 58 रन की मैच विनिंग पारी खेली। इसके चलते इंडिया ए ने 108 रन का लक्ष्य 10.5 ओवर में हासिल कर लिया।

कैसा रहा मैच का हाल

पाकिस्तान की टीम को बुरी तरह से रौंदने के बाद टीम इंडिया का सामना इमर्जिंग एशिया कप में यूएई की टीम के साथ हुआ। इस मुकाबले में यूएई ने पहले बल्लेबाजी की और उनकी टीम पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी भी नहीं कर सकी। वह 16.5 ओवर में 107 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम को जीत के लिए 108 रनों की जरूरत थी। भारतीय बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में काफी तेजी से बल्लेबाजी की और सिर्फ 10.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 111 रन बनाए। इसी के साथ टीम इंडिया ने 7 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

बल्लेबाजी में अभिषेक की दहाड़

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने यूएई के खिलाफ अपनी विस्फोटक बैटिंग का परिचय दिया. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि महज 8 रन के स्कोर पर सलामी बैटर प्रभसिमरन सिंह अपना विकेट गंवा बैठे. लेकिन दूसरे छोर पर अभिषेक शर्मा की आतिशी बैटिंग नहीं थमी. उन्होंने 58 रन की पारी खेलने के लिए महज 24 गेंद खर्च की. अभिषेक की पारी में 4 गगनचुंबी छक्के जबकि 5 चौके देखने को मिले।

इमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल राउंड के बारे में बात करें तो टीम इंडिया का सामना सेमीफाइनल में बांग्लादेश या श्रीलंका से हो सकता है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ग्रुप ए की दूसरे स्थान वाली टीम से भिड़ेगी। ऐसे में बांग्लादेश और श्रीलंका में से कोई एक ही टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

Back to top button