लखनऊ में छठ पूजा को लेकर अलर्ट जारी, सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी CCTV से -DM

Lucknow News: छठ महापर्व के आयोजन को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय लखनऊ में बैठक आयोजित की गई। डीएम ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि घाटों पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था कराएं।

छठ पूजा जिन घाटों पर होगी वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। राजधानी लखनऊ (Lucknow News) में इस बार 15 स्थानों पर छठ पूजा होगी। एक तरफ जहां घाटों पर जल पुलिस तैनात होगी वहीं दूसरी तरफ गोताखोर भी मौजूद रहेंगे। कूड़े कचरे की समस्या से किसी का सामना नहीं होगा। इसके लिए इन 15 घाटों पर जीरो वेस्ट व्यवस्था बनाई जाएगी। घाटों पर आने वाले सभी बच्चों के गले में आईडी कार्ड होगा। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने 15 प्रमुख घाटों पर छठ पूजा की मंजूरी दी है। इस वर्ष 07 नवंबर 2024 को छठ पूजा मनायी जाएगी।

ये व्यवस्थाएं भी करने के निर्देश

डीएम ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि घाटों पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था कराएं। साथ ही मोबाइल टॉयलेट के भी इंतजाम किए जाएं। इसके अलावा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, लाइटिंग की व्यवस्थाएं भी कराई जाएं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरे इलाके को सीसीटीवी से लैस किया जाए। किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए यहां पर चिकित्सकों की टीम को भी तैनात किया जाए। डीएम ने एडीसीपी मनीषा सिंह को सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में सिविल और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात करने के निर्देश भी दिए हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि लखनऊ में छठ पूजा के लिए 15 मुख्य स्थल चिन्हित किए गए हैं। इनमें-

लक्ष्मण मेला मैदान, झूलेलाल पार्क, खाटू श्याम मन्दिर, हनुमान सेतु, कुडियाघाट, पिकनिक स्पाट सिंचाई बन्धा के पास कुकरैल, शहीद पथ घाट स्टेडियम के पास, पक्का पुल टीले वाली मस्जिद, रस्तोगीघाट चौक, सैनिक सोसायटी ग्राउण्ड सरोजनीनगर, शिव मन्दिर निकट कूड़े वाली मस्जिद राजाजी पुरम, सी-ब्लॉक निकट मीना बेकरी दीनदयाल के टंकी के पास, भोलाखेड़ा पुलिस चौकी आलमबाग, मवैया निकट रेलवे क्रासिंग, चिनहट निकट बीबीडी कालेज एवं भोलाखेड़ा, खरगापुर स्थलों पर छठ पूजा होगी। भोजपुरी समाज के प्रभुनाथ रॉय ने भी इन घाटों की सूचना दी है।

इसी के साथ इन प्रमुख घाटों पर इस बार विशेष व्यवस्था भी की जा रही है। डीएम ने सोमवार को सभी विभागों के जिम्मेदार अफसरों के साथ बैठक कर इन सुविधाओं व व्यवस्थाओं पर तत्काल काम शुरू करने का निर्देश दिया है। साथ ही मोबाइल टॉयलेट के भी इंतजाम किए जाएं।

Back to top button