‘सिल्क एक्सपो’ का सीएम योगी ने किया उद्घाटन…यूपी के कई उत्पादों को मिला जीआई टैग
Silk Expo 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 से 28 अक्टूबर तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चलने वाले सिल्क एक्सपो का मंगलवार को उद्घाटन किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने रेशम मित्र पत्रिका का विमोचन किया और 16 कृषकों, उद्यमियों, संस्थाओं व डिजाइनरों को पं. दीनदयाल उपाध्याय रेशम रत्न से सम्मानित भी किया।
इस दौरान CM योगी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वाराणसी,भदोही और आजमगढ़ से मुबारकपुर तक के कई जिलों में सिल्क क्लस्टर डेवलप करने के लिए केंद्र ने कदम बढ़ाए हैं. काशीधाम बनने के बाद बनारसी साड़ियों की मांग में बहुत बढ़ोत्तरी हुई है. बस्ती, गोरखपुर और देवीपाटन सहित कई मंडलों में रेशम उत्पादन बढ़ेगा.
ग्लोबल प्लेटफार्म यूपी के उत्पाद
पिछली सरकारों की उपेक्षा का दंश यूपी के पारंपरिक उत्पादों को झेलना पड़ा। आज अलग जिलों के अलग उत्पाद ग्लोबल प्लेटफार्म में यूपी की पहचान मजबूत कर रहे हैं। सिल्क क्लस्टर यूपी में बनाना होगा। किसानों को रेशम मित्र के रूप में पहचान दिलाएंगे।
यूपी में 75 से ज्यादा उत्पादों को मिला जीआई टैग
सीएम योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने अपने परंपरागत उत्पाद के लिए नई पॉलिसी बनाई. जिसे एक जिला एक उत्पाद का नाम दिया. सरकार ने इसे उत्पादन, पैकेजिंग, मार्केटिंग और डिजाइनिंग से जोड़ा है. यूपी में 75 से ज्यादा उत्पादों को जीआई टैग मिला है
तकनीक करें सदुपयोग
सरकार हर संभव सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मित्र पार्क इन संभावनाओं को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। रेशम पारंपरिक तकनीक पर है लेकिन तकनीक के साथ खुद को बदलना पड़ेगा। चरखा अब बिजली का आ गया है। रेशम के उत्पादों को जब प्रोसेसिंग से जोड़ रहे हैं तो आधुनिक तकनीक की मदद लेनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें…