कार में आग लगने से प्रॉपर्टी डीलर की मौत, साजिशन हत्या की आशंका
Property Dealer killed in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक प्रॉपर्टी डीलर की कार सहित जली हुई लाश मिली है। परिजनों की तहरीर के आधार पर दो लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है।
Property Dealer killed in Greater Noida: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का (murder of property dealer) मामला सामने आया है। खबर है कि प्रॉपर्टी डीलर को उन्हीं की फॉर्च्यूनर कार में जिंदा जला कर मार दिया गया। हत्या का शक मृतक के दोस्तों पर है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस हत्या और आत्महत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है।
गाड़ी में बैठे शख्स की जलकर मौत
दरअसल, दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोट के पुल पर नगला नैनसुख वाले रास्ते पर जंगल मे देर रात साढ़े 11 बजे एक कार में आग लग गयी। आग देख आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची तो कार धूं-धू कर जल रही थी। काले रंग की कार में यह आग लगी थी। ग्रामीणों ने भी आग को बुझाने का प्रयास किया था लेकिन आग नहीं बुझ पाई। जिसमें अंदर बैठे व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई और कार जल कर राख हो गई। गाड़ी यूपी नंबर की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, फॉर्च्यूनर कार सहित प्रॉपर्टी डीलर की दादरी में लाश मिली है। कार सड़क से 100 मीटर अंदर जंगल में मिली है। मृतक की पहचान संजय यादव निवासी नेहरू नगर, गाजियाबाद के तौर पर हुई है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने युवक को कार से बाहर निकालने की कोशिश की। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया है। सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।