दूसरे टेस्ट से पहले गौतम गंभीर के कड़े तेवर, बोले- सोशल मीडिया पर प्लेइंग इलेवन नहीं बनती

Gautam Gambhir: पुणे में न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले टेस्ट से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने टीम कॉम्ब‍िनेशन को लेकर बात की

Gautam Gambhir Press Conference: बेंगलुरु टेस्ट में हार के बाद अब भारतीय टीम पुणे में 24 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट में खेलने उतरेगी। इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने आज (23 अक्टूबर) प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिस में उन्होंने बताया की सोशल मीडिया पर प्लेइंग इलेवन नहीं बनती है। गंभीर ने ये भी कहा है कि केएल राहुल ने कानपुर में अच्छी पारी खेली थी और टीम मैनेजमेंट उनका सपोर्ट करता रहेगा। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया है कि पुणे टेस्ट मैच में शुभमन गिल की वापसी होगी तो क्या सरफराज खान बाहर बैठेंगे या फिर केएल राहुल को ही एक मैच के लिए ड्रॉप किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर नहीं बनती प्लेइंग 11

गंभीर ने अपने चिर-परिचित गुस्से वाले अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया प्लेइंग-11 तय नहीं करता. यह महत्वपूर्ण नहीं है कि सोशल मीडिया या एक्सपर्ट क्या सोचते हैं. यह महत्वपूर्ण है कि टीम मैनेजमेंट क्या सोचता है. उन्होंने कानपुर की कठिन पिच पर अच्छी पारी खेली थी. हां, वह बड़े रन बनाना चाहेंगे. यह टीम मैनेजमेंट राहुल का समर्थन करना चाहता है.” गंभीर ने इस दौरान इस बात की भी पुष्टि कर दी थी कि विकेटकीपर ऋषभ पंत पूरी तरह फिट हैं और वह मैच में खेलेंगे.

केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में 68 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, बेंगलुरु में अपने होम ग्राउंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ वे रन नहीं बना सके। ऐसे में सवाल उठ रहे थे कि केएल राहुल को अगले मैच में ड्रॉप किया जाएगा, लेकिन असिस्टेंट कोच रायन डोशेट के बाद कोच गौतम गंभीर ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वे केएल राहुल को बैक करने वाले हैं। गंभीर अपने खिलाड़ियों को सैटल होने के लिए थोड़ा समय देते हैं। संजू सैमसन के साथ भी उन्होंने ऐसा ही किया और सैमसन ने 40 गेंदों में शतक जड़कर अपनी वापसी का ऐलान किया।

Back to top button