लखनऊ KGMU में अब मुफ्त इलाज की सुविधा, दवा भी मिलेगी फ्री

Lucknow News: लखनऊ केजीएमयू में 24 घंटे गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। गरीब मरीजों के लिए ये राहत की खबर है। अभी शाम पांच बजे के बाद आने वाले मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था।

लखनऊ (Lucknow News) के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती के बाद शुरूआती 24 घंटे फ्री इलाज की सुविधा रविवार से शुरू हो गई है। इलाज के दौरान मरीजों को दवाएं भी फ्री में मिलेंगी। जांच के लिए फीस देनी पड़ेगी। लखनऊ केजीएमयू में 24 घंटे गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। ऐसे में शाम पांच के बजे के बाद भी आने वाले मरीजों के दस्तावेजों की जांच कर योजना का लाभ उपलबध कराया जाएगा। इसके लिए कर्मचारियों की भर्ती की जा चुकी है।

असाध्य, आयुष्मान और विपन्न जैसी योजनाओं के तहत पात्र मरीजों को फ्री इलाज मिल सकेगा। अभी शाम पांच बजे के बाद आने वाले मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था। इसकी बड़ी वजह केजीएमयू में मुफ्त योजनाओं के लिए पात्र मरीजों के दस्तावेजों की जांच न हो पाना है। जल्द ही दस्तावेजों की जांच पड़ताल का काम 24 घंटे होगा।

अधिकारियों का कहना है कि बहुत सी योजनाओं के लिए दस्तावेजों की जांच सुबह नौ से शाम पांच बजे तक होती है। उसके बाद आने वाले मरीजों को योजना के तहत मुफ्त इलाज नहीं मिल पाता था। इस दौरान मरीजों को इलाज के एवज में पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं।

Back to top button