IND vs NZ 2nd Test: पहले दिन का खेल शुरू, टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने चुनी बल्लेबाजी

IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से पुणे के मैदान पर खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd Test) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार (24 अक्टूबर) से खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। न्यूजीलैंड की टीम में चोट के कारण मैट हेनरी की जगह मिचेल सैंटनर को मौका मिला। कीवी टीम पहले ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। वहीं, टीम इंडिया सीरीज में बराबरी हासिल करने उतरी है। अगले दोनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपने समीकरण को आसान बनाना चाहेगी।

दिन का खेल शुरू

पहले दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान टॉम लाथम और डेवोन कॉनवे ओपनिंग के लिए उतरे हैं।न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कीवी टीम में एक बदलाव हुआ। चोट के कारण मैट हेनरी की जगह मिचेल सैंटनर को मौका मिला।

रविचंद्रन अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। टॉम लैथम एलबीडब्ल्यू हो गए हैं। उन्होंने 15 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 8 ओवर में 1 विकेट पर 32 रन बनाए। ड्वोन कॉन्वे 16 और विल यंग बगैर खाता खोले क्रीज पर।

ND vs NZ 2nd Test: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिशेल सेंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओरुर्के।

भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह।

Back to top button