UP Bypolls के लिए BJP ने जारी की पहली लिस्ट… सीसामऊ पर फंसा पेंच
UP Bypolls BJP Candidates List: भाजपा ने यूपी में होने वाले विधानसभा उप चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी करते हुए विधानसभा की 7 सीटों – करहल, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
भारतीय जनता पार्टी ने करहल सीट से अनुजेश यादव, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, मझवां से सुषस्मिता मौर्य- कटेहरी से धर्म राज निषाद, खैर से सुरेंद्र दिलेर और मीरापुर से प्रत्याशियों का ऐलान किया है. फूलपुर से दीपक पटेल, गाजियाबाद से संजीव शर्मा को टिकट मिला है. हालांकि सीसामऊ (कानपुर) सीट से अभी तक बीजेपी ने कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उप चुनाव-2024 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति दी है। सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/2N1AQnE0BU
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 24, 2024
रालोद के खाते में है मीरापुर सीट
मीरापुर में करीब सवा लाख के करीब मुस्लिम वोटर है। उसके बाद जाट और गुर्जर आबादी है। पिछला विधानसभा चुनाव रालोद ने सपा के साथ गठबंधन में लड़ा था, जिसमें मीरापुर से रालोद के चंदन चौहान जीते थे। दूसरे नंबर पर भाजपा और तीसरे नंबर पर बसपा के प्रत्याशी थे। अब रालोद का गठबंधन भाजपा के साथ है। ऐसे में उसका सीधा मुकाबला सपा से माना जा रहा है।
फूलपुर से दीपक पटेल को बनाया प्रत्याशी
फूलपुर सीट पर पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल के पुत्र दीपक पटेल पर पार्टी ने दांव लगाया है। केशरी देवी का भी टिकट इस बार पार्टी ने काट दिया था। कटेहरी विधानसभा सीट पर भाजपा ने धर्मराज निषाद को प्रत्याशी घोषित किया है। वे बसपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं। जबकि मझवां सीट पर पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्या टिकट पाने में सफल रही हैं।
लोकसभा चुनाव से लिया सबक
लोकसभा चुनाव में चुनावी तिथियों के ऐलान से पहले प्रत्याशी घोषित करने वाली भाजपा ने इस बार उम्मीदवारों के ऐलान में बेहद फूंक-फूंककर कदम रखा है। जल्द प्रत्याशी घोषित करने का भाजपा को नुकसान हुआ था। भाजपा की सूची के हिसाब से विपक्ष ने अपनी रणनीति और लड़ाके दोनों बदल दिए थे।
बीजेपी के टिकट ऐलान पर प्रतिक्रिया
मझवां से बीजेपी प्रत्याशी के ऐलान पर बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि एनडीए एकजुट है. हमारे यहां कोई विवाद नहीं है जो कि पब्लिक फोरम पर जाए.हरियाणा में कांग्रेस ने सपा को हैसियत दिखाई. अखिलेश यादव महाराष्ट्र में कांग्रेस पर दबाव बना रहे हैं. दबाव की राजनीति इंडिया अलायंस में हो रहा है. बीजेपी ने सात कैंडिडेट घोषित किए हैं. दो अन्य सीटें हैं जिस पर कुछ देर में नाम स्पष्ट हो जाएंगे.
बीजेपी प्रवक्ता ने अपने बयान के जरिए यह संदेश दिया कि बीजेपी अन्य दो सीटों पर भी अपने ही उम्मीदवार उतारेगी. यूपी बीजेपी की लिस्ट के ऐलान पर सपा प्रवक्ता सीए प्रदीप भाटी ने कहा कि जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उसमें से 5 सीटों पर हमने जीती थी. हमारी कांग्रेस से लंबे समय से बात चल रही है.
बीते कुछ दिनोें में बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी ने कई मौकों पर मझवां और कटेहरी सीट मांगी थी. बीजेपी हाईकमान से भी उन्होंने बात की थी.
यह भी पढ़ें…