IND vs NZ : न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रन पर ढेर, सुंदर ने लिए सात विकेट
IND vs NZ 2nd Test: गुरुवार से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 259 रन पर ऑलआउट कर दिया।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs NZ 2nd Test) का दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 24 अक्टूबर से खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रन पर ऑलआउट हुई। उसकी ओर से डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने अर्धशतक लगाए। मिचेल सैंटनर ने 51 गेंद में 33 रन की तेज पारी खेली। इन तीनों के अलावा उसका कोई भी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाया। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 7 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिये।
सुंदर ने झटके 7 विकेट
पहली पारी में भारत की तरफ से पूरे 10 विकेट स्पिनर्स ने लिए। वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके। रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए। न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने अर्धशतक लगाया। कॉन्वे ने 141 बॉल पर 76 और रचिन ने 105 बॉल पर 65 रन बनाए। मिचेल सैंटनर ने 33, डेरिल मिचेल-विल यंग ने 18-18 और टॉम लैथम ने 15 रन का योगदान दिया। पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
फिलहाल तीसरा सेशन जारी है। भारत को एक के स्कोर पर पहला झटका लगा। टिम साउदी ने रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड किया। वह खाता नहीं खोल सके। फिलहाल शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं।
वॉशिंगटन सुंदर को इसलिए टीम में लगा गया था, क्योंकि न्यूजीलैंड के पास बाएं हाथ के कई सारे बल्लेबाज हैं, जिन्हें वे परेशान कर सकते थे, लेकिन सुंदर ने बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों को बराबरी से आउट किया और अपना पहला फाइफर लेने में सफल रहे। इतना ही नहीं इसके बाद भी वे रुके नहीं और छठा और इसके बाद सातवां विकेट भी चटका दिया।