DA Hike: बोनस के बाद राज्य कर्मचारियों को एक और दीवाली गिफ्ट…बढ़ा महंगाई भत्ता
UP DA Hike: दिवाली पर बोनस की घोषणा के बाद प्रदेश की योगी सरकार ने 17 लाख राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को एक और तोहफा दिया है. केंद्र सरकार की तर्ज पर अब प्रदेश सरकार ने भी 3 फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की है. योगी सरकार ने 17 लाख राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए (महंगाई भत्ते) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. इस बढ़ोतरी के बाद अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को डीए 53 फीसदी मिला करेगा.
बता दें कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में पिछले बुधवार को ही 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी थी. इसके बाद से उम्मीद लगाई जा रही थी कि राज्य सरकार भी जल्द दी डीए बढ़ोतरी की घोषणा करेगी. योगी सरकार की इस घोषणा से 8 लाख राज्य कर्मचारी और 4 लाख पेंशनर्स लाभांवित होंगे.
बोनस की भी हो चुकी है घोषणा
राज्यकर्मियों को वर्ष 2023-24 के लिए 30 दिनों की परिलब्धियों के बराबर बोनस दिया जाएगा। प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 रुपये बोनस मिलेगा। इस धनराशि का 75 प्रतिशत हिस्सा कर्मचारियों के भविष्य निधि (जीपीएफ) खाते में जाएगा, जबकि 25 प्रतिशत यानी 1727 रुपये का नकद भुगतान किया जाएगा। जो कर्मचारी जीपीएफ का सदस्य नहीं है, उसे यह धनराशि राष्ट्रीय बचत पत्र के रूप में या फिर पीपीएफ में जमा की जाएगी।
कब से मिलेगा डीए वृद्धि का लाभ
योगी सरकार कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में तीन फिसदी की बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है। बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का डीए 53 फ़ीसदी हो गया। बढ़ा हुआ डीए दिवाली के पहले 30 अक्तूबर को सैलेरी के साथ मिल जाएगा। डीए वृद्धि का लाभ जुलाई 2024 से मिलेगा। इस बार दीपावली से पहले कर्मचारियों को वेतन, बोनस और महंगाई भत्ता तीनों मिलेंगे।
वेतन बढ़ोतरी एक वर्ष में तीन बार
प्रदेश में कर्मचारियों और अधिकारियों की वेतन बढ़ोतरी एक वर्ष में तीन बार की जाती है. इसमें दो बार महंगाई भत्ता और एक बार की वेतन बढ़ोतरी शामिल होती है. महंगाई भत्ता जनवरी से जुलाई के मध्य बढ़ाया जाता है. वहीं वेतन बढ़ोतरी जुलाई या जनवरी में की जाती है.
यह भी पढ़ें…