Bypolls: यूपी उपचुनाव में BJP का बड़ा खेल…शुरू हुई पोस्टर वाली राजनीति
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन है. ऐसे में यहाँ चुनाव को लेकर राजनीति काफी तेज हो गई है। एक तरफ जहाँ इंडिया गठबंधन अपने आपको एकजुट दिखाने में जुटा है। वहीं, एनडीए खुद को एकजुट दिखाकर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है। इसको लेकर शुक्रवार की सुबह लखनऊ में निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
संजय निषाद ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि हम उपचुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि हमें सीट नहीं जीत चाहिए. दो सीटें नहीं मिलने पर संजय निषाद ने कहा कि कभी-कभी परिस्तिथियों के हिसाब से काम करना पड़ता है. उन्होंने ने कहा कि बीजेपी ने भले ही हमे सीट नहीं दी है मगर सभी सीटों पर पार्टी भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन करेगी।
संजय निषाद का उपचुनाव में जीत का दावा
लखनऊ में बीजेपी और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें डॉ. संजय निषाद के साथ बृजेश पाठक मौजूद रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉ. संजय निषाद ने कहा कि पिछली सरकारों ने प्रदेश की जनता के साथ अन्याय किया है। हम इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। इस दौरान डॉ. संजय निषाद ने उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि यूपी उपचुनाव में सभी 9 सीटों पर भाजपा और एनडीए के उम्मीदवार जीतेंगे।
खुले मन से किया बीजेपी उम्मीदवारों का समर्थन
बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने का जिक्र करते हुए संजय निषाद ने कहा, ‘योगी जी न्याय के लिए हमेशा आवाज उठाते हैं. हम खुले मन से भाजपा का समर्थन करते हैं. निषाद समाज पूरी तरह से भाजपा के साथ हैं.हमारे एक-एक कार्यकर्ता भाजपा उम्मीदवारों को जिताने के लिए काम करेंगे… वो केवल कमल नहीं है, बल्कि भोजन भरी थाली भी है. ये देखकर हमारे कार्यकर्ता बटन दबाएंगे और अपनी समस्याओं का समाधान कराएंगे. उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश बने ये हमारा मिशन है.’
हम साथ-साथ हैं: संजय निषाद
भाजपा लगातार यूपी के चुनावी मैदान में सबके साथ होने का दावा कर रही है। एनडीए के भीतर किसी प्रकार का कोई अलगाव अब तक सामने नहीं आया है। डॉ. संजय निषाद पहले जरूर सीटों को लेकर लखनऊ से दिल्ली तक मांग रखते नजर आए। लेकिन, शुक्रवार को उन्हें कैडर को एकजुटता का संदेश दिया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी कहा कि उपचुनाव में हम सब मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे।
पोस्टर वाली राजनीति
डॉ. संजय निषाद को लेकर भी पोस्टर वाली राजनीति शुरू हुई है। राजधानी लखनऊ में कई स्थानों पर निषाद पार्टी अध्यक्ष के समर्थन में पोस्टर लगे हैं। इसमें डॉ. निषाद को सत्ताइस का खेवनहार करार दिया गया है। दरअसल, पिछले दिनों अखिलेश यादव को लेकर पोस्टर लगा था। इसमें उन्हें सत्ताइस का सत्ताधीश बताया गया था। संजय निषाद के पोस्टर को इसी के पलटवार के तौर पर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें…