IND vs NZ: रोहित ब्रिगेड की हालत खस्ता, न्यूजीलैंड की बढ़त 300 के पार
IND vs NZ 2nd Test: इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट पुणे में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 198 रन बना लिए हैं और 301 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
India vs New Zealand 2nd Test: पहली पारी में बल्लेबाजी में एक और निराशाजनक प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम दूसरे दिन दबाव में आ गई है, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर उसकी बढ़त 301 रनों की हो गई है। भारतीय टीम (IND vs NZ 2nd Test) को अगर यह मैच जीतना है तो न केवल उसे तीसरे दिन न्यूजीलैंड को जितना हो सके उतना जल्दी आउट करना होगा। 300 से अधिक का लक्ष्य चौथी पारी में किसी भी टीम के लिए मुश्किल टास्क होता है।
टॉप ऑर्डर फिर हुआ धराशायी
दूसरे दिन भारतीय टीम की बैटिंग 16 रन से शुरू हुई। रोहित शर्मा ने पहले दिन अपना विकेट गंवा दिया था. दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे. दोनों ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी. लेकिन वह ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक सके. गिल और यशस्वी जायसवाल 30-30 रन बनाकर आउट हो गए. जायसवाल का विकेट ग्लेन फिलिप्स ने लिया। इसके बाद विराट कोहली, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी भी सस्ते में चलते बने। मिचेल सैंटनर ने भारत के कुल 7 प्लेयर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया
भारतीय टीम को तीसरे दिन के पहले सत्र में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ करिश्माई गेंदबाजी करनी होगी। सुंदर और अश्विन को ही अभी तक इस पूरे मैच में विकेट मिले हैं, जबकि बुमराह, जडेजा और आकाश दीप को गेंदबाज के रूप में विकेट का खाता खोलना है। अगर वे कुछ अच्छी गेंदबाजी कर पाते हैं तो भारत के लिए अच्छी खबर होगी।