महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर राहुल खफा! कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी

दिल्ली में शुक्रवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई। बताया जाता है कि सीट बंटवारे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी नाराज हैं। उन्होंने पार्टी की मजबूत पकड़ वाली सीटों को शिवसेना (यूबीटी) को देने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।

हालांकि महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने महाविकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में दरार की अटकलों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन में सब कुछ ठीक है। इस बीच कांग्रेस ने आज उम्मीदवारों की दूसरी सूची घोषित कर कर दी है।

कांग्रेस पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है, जिसमें 23 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. पहली लिस्ट में 48 और दूसरी लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के साथ कांग्रेस ने कुल 71 नामों का ऐलान कर दिया है.

सीटों के बटवारे पर राहुल गांधी खफा!
सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) को सौंपे गए नामों की स्क्रीनिंग कमेटी के चयन से निराश थे और उन्होंने शुक्रवार की बैठक में इसपर चिंता भी जताई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर अपनी नाराजगी जताते हुए कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कहा कि महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता अपनी बात मजबूती से नहीं रख सके हैं।

सपा को भी मिलेंगी सीटें
जब चेन्निथला से सीट बंटवारे पर मतभेद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि महायुति में समस्या अधिक है। एमवीए में समस्या कम है। शनिवार को बालासाहेब थोराट उद्धव और शरद पवार से मिलेंगे। सभी मुद्दों पर चर्चा होगी। हमने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का समर्थन किया था। मगर कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली। लेकिन महाराष्ट्र में हम सपा को कुछ सीटें दे रहे हैं।

साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव
चेन्निथला ने कहा कि पार्टी नेता बालासाहेब थोराट आज शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी (शरद पवार) प्रमुख शरद पवार से मिलकर सभी मुद्दों को सुलझाएंगे। चेन्निथला ने कहा कि एमवीए में सब ठीक है। हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन में कोई समस्या नहीं है। समस्या महायुति गठबंधन में है। हम सब साथ हैं। हम एक फॉर्मूला तैयार कर रहे हैं। शनिवार शाम तक सभी सीटों की घोषणा कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें…

Back to top button