BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची…महाराष्ट्र में योगी-मोदी समेत 40 नेता करंगे प्रचार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने कैंडिडेट की दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने दूसरी सूची में कुल 22 कैंडिडेट के नाम का ऐलान किया है। भाजपा ने पहली लिस्ट में 99 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। अब तक 121 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो चुका है।

पार्टी की दूसरी लिस्ट में केवल एक महिला उम्मीदवार है। नासिक मध्य से पार्टी ने देवयानी सुहास फरांदे को टिकट दिया है। दूसरी लिस्ट एसटी की 3 और एससी की 2 सीटें हैं।

महायुति में शामिल भाजपा 121, शिवसेना शिंदे 35 और एनसीपी अजित 38 यानी 194 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। शिवसेना शिंदे और एनसीपी अजित की अभी एक-एक लिस्ट जारी हुई है।

कौन-कौन हैं बड़े चेहरे?
बीजेपी ने धुले ग्रामीण से राम भदाणे को उम्मीदवार बनाया है। मलकापुर से चैनसुख संचेती को मैदान में उतारा गया है। अकोट से प्रकाश भारसाखले को उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी नेता गोपीचंद पडलकर को जाट से उम्मीदवार घोषित किया गया है। बीजेपी की पहली सूची में मुंबई की 14 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया था। दूसरी सूची में मुंबई की एक भी सीट नहीं है। बीजेपी के मुंबई में कुल 18 सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना है। चार सीटों पर किसी उम्मीदवार की घोषणा बाकी है।

स्टार प्रचारकों की भी लिस्ट हुआ जारी
आज ही भाजपा ने स्टार प्रचारकों की भी लिस्ट जारी की है। इस सूची में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। यह सभी नेता विधानसभा चुनाव और नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होने हैं। जबकि चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें…

Back to top button