यूपी पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, लखनऊ से दिल्ली तक गरमाया माहौल

Mohit Pandey Lucknow: लखनऊ के चिनहट थाना में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत के बाद माहौल गरमाया हुआ है. परिवारवालों की मानें तो मोहित पांडे को पुलिस कस्टडी में काफी प्रताड़ित किया गया था.

यूपी की राजधानी लखनऊ (Mohit Pandey Lucknow) में पुलिस कस्टडी में कारोबारी मोहित पांडेय (30 साल) की मौत का मामला गरमाया हुआ है. सोमवार को मोहित के परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. अब यह मामला लखनऊ से लेकर दिल्ली तक गरमाया हुआ है. सीएम योगी ने परिवार से घटना के बारे में जानकारी ली और ढांढस बंधाया. मुख्यमंत्री ने इस मामले में दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई किए जाने भरोसा भी दिया है. मुख्यमंत्री ने परिवार को 10 लाख रूपये की आर्थिक मदद दी है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चिनहट के जैनाबाद निवासी मोहित कुमार पांडे (30) को पुलिस ने शनिवार को एक मामले में हिरासत में लिया था. उसी दिन हिरासत में उसकी तबीयत खराब हो गई. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) और बाद में उच्चतर केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

लखनऊ की बख्शी तालाब सीट से बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला के साथ सुबह करीब 10 बजे मोहित पांडेय का परिवार मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पहुंचा. यहां सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी. बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी. किसी भी दोषी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा. सीएम योगी का कहना था कि ये पूरा मामला मेरे संज्ञान में है. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Back to top button