हार के बाद गंभीर का कड़ा एक्शन, दीवाली पर रोहित-विराट समेत पूरी टीम को दिया झटका

IND vs NZ 3rd Test: भारतीय टीम को पुणे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर स्ट्रिक्ट हो गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग में हिस्सा लेना होगा।

India vs New Zealand 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों को टीम इंडिया हार चुकी है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम मुंबई पहुंच गई है। सीरीज का तीसरा मैच (IND vs NZ 3rd Test) 01 नवंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले को जीतकर क्लीन स्वीप के दाग से बचना चाहेंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के नजरिए से टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एक झटका लगा है।

दिवाली पर भी सभी खिलाड़ी लेंगे ट्रेनिंग में हिस्सा

इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक टीम मैनेजमेंट ने सभी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेने के लिए कहा है. ट्रेनिंग सेशन 30 और 31 अक्तूबर को आयोजित होगा और यह सभी खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य होगा. विराट, रोहित और जसप्रीत बुमराह को भी हिस्सा लेना होगा. उनको किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी. इससे पहले कई प्लेयर्स के लिए ट्रेनिंग सेशन में छूट रहती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. लिहाजा सभी खिलाड़ी दिवाली पर भी ट्रेनिंग करेंगे

न्यूजीलैंड की टीम ने इस सीरीज को अपने नाम करके टीम इंडिया के 12 सालों के दबदबे को खत्म किया है। टीम इंडिया आखिरी बार साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी थी। उसके बाद से टीम इंडिया एक भी सीरीज नहीं हारी, लेकिन 26 अक्टूबर 2024 को यह जीत का सिलसिला खत्म हो गया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस हार के बाद बेहद निराश नजर आए थे।

Back to top button