गैरी कर्स्टन का पाकिस्तान कोच से इस्तीफा, पीसीबी ने नए हेड कोच का किया ऐलान

Gary Kirsten resign: जेसन गिलेस्पी अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे पर पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कोच होंगे। गैरी कर्स्टन ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

Gary Kirsten resign as coach: विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम का कप्तान नियुक्त किया था. रविवार (27 अक्टूबर) को लाहौर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की घोषणा की गई थी. 32 साल के रिजवान ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ अपनी कप्तानी पारी शुरू करेंगे. उधर शान मसूद टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के कप्तान बने रहेंगे. अब एक दिन बाद पाकिस्तान क्रिकेट से एक और बड़ी खबर सामने आई है। जेसन गिलेस्पी अब ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के साथ ही कोच पद (Gary Kirsten resign) की जिम्मेदारी निभाएंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोच के ऐलान को लेकर एक्स पर लिखा, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज घोषणा की कि जेसन गिलेस्पी अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे पर पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कोच होंगे। गैरी कर्स्टन ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।”

पीसीबी के साथ विवाद

कर्स्टन के कोचिंग पद से खुद को अलग करने का सबसे बड़ा कारण पीसीबी के साथ उनका तालमेल न होना है. चयन से लेकर नियुक्ति तक कई मौकों पर बोर्ड ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी का समर्थन नहीं किया. कर्स्टन ने हाई-परफॉरमेंस कोच डेविड रीड की मांग की, लेकिन पीसीबी ने इससे इनकार कर दिया था. कर्स्टन  टीम के चयन में अहम भूमिका निभाना चाहते थे, लेकिन पीसीबी ने चयन समिति को सारी शक्ति दे दी, जिसके बाद वह नाराज हो गए और उन्हें पाकिस्तान के क्रिकेट माहौल की असली सच्चाई का पता चला.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम और नए कप्तान की घोषणा में देरी का मुख्य कारण बोर्ड के भीतर चल रही चर्चा थी. कर्स्टन चाहते थे कि उनके सुझावों पर विचार किया जाए. जब लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए कप्तान मोहम्मद रिजवान की घोषणा की गई, तो चेयरमैन मोहसिन नकवी के साथ नई चयन समिति के सदस्य आकिब जावेद और नए कप्तान रिजवान और उप-कप्तान सलमान आगा ही मौजूद थे. उस समय कर्स्टन देश में भी नहीं थे

Back to top button